प्लेन आसमान से सीधे सड़क पर आ गिरा, धमाके में 10 लोगों की मौत, देखें VIDEO

यह घटना मलेशिया के क्वालालम्पुर की है। सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का विमान से पहला संपर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था। विमान को लैंड कराने के लिए क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गई थी। लेकिन कंट्रोल टावर को दुर्घटनास्थल से 2.51 मिनट पर धुंआ उठता नजर आया।
नई दिल्ली। मलेशिया के क्वालालम्पुर में एक चार्टर विमान एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। विमान में दो फ्लाइट क्रू सहित कुल छह लोग सवार थे। विमान ने लांगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह सुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट जा रहा था।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ मलेशिया ने बयान जारी कर बताया कि सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का विमान से पहला संपर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था। विमान को लैंड कराने के लिए क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गई थी। लेकिन कंट्रोल टावर को दुर्घटनास्थल से 2.51 मिनट पर धुंआ उठता नजर आया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सेलांगर पुलिस के प्रमुख हुसैन उमर खान का कहना है कि प्लेन सड़क पर चल रही कार और मोटरसाइकिल पर आ गिरा। दोनों वाहनों में एक-एक शख्स सवार थे। बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटी है। अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए तेंगकू अनपुआन रहिमाह हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
Dashcam footage shows final moments of the private jet crash in Malaysia. https://t.co/1rsoP7ALGx
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 17, 2023
Viewer discretion advised. pic.twitter.com/fo4Fqxu319
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
खान ने कहा कि इस मामले में परिवहन मंत्रालय जांच करेगी। सोशल मीडिया पर दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें प्लेन क्रैश होते देखा जा सकता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप