ग्रीस में पाकिस्तानी आतंकी उड़ाना चाहते थे यहूदी रेस्तरां, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को मिली बड़ी कामयाबी

Pakistani Terrorist in Greece : पाकिस्तान मूल के दो आतंकी ग्रीस में एक यहूदी रेस्तरां पर हमला करने की साजिश रच रहे थे जिसे देश की सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन में इजरायल की मोसाद ने उन्हें खुफिया इनपुट मुहैया कराया था। खुद नेतन्याहू ने इसकी जानकारी दी है।
तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार देर रात कहा कि उनके देश की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने एथेंस में एक यहूदी स्थल पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने में ग्रीस की मदद की है। इससे पहले ग्रीस के अधिकारियों ने कहा कि दो लोगों, जो पाकिस्तान मूल के बताए जा रहे हैं, को कथित रूप से एक यहूदी रेस्तरां पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हमले में बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा सकती थी। संदिग्धों पर मंगलवार को आतंकवाद के अपराधों का आरोप लगाया गया। एक तीसरे फरार शख्स, जिसे ग्रीस के बाहर का माना जा रहा है, पर भी यही आरोप लगाए गए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार हमलावरों के तार ईरान से जुड़े थे। बयान में कहा गया, 'ग्रीस में संदिग्धों की जांच शुरू करने के बाद मोसाद ने उनके इंफ्रास्ट्रक्चर, काम करने के तरीकों और ईरान के साथ संबंध को उजागर करने में खुफिया सहायता मुहैया कराई।' ग्रीस ने फिलहाल जांच में मदद करने वाली विदेशी खुफिया एजेंसी की पहचान उजागर नहीं की है। उसका कहना है कि वे इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि संदिग्ध ग्रीस में अन्य हमलों की भी योजना बना रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
तुर्की से ग्रीस में हुए थे दाखिल
पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, 'उनका इरादा न सिर्फ बेगुनाह नागरिकों की जान लेना था, बल्कि देश में सुरक्षा की भावना को कमजोर करना, सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाना और (ग्रीस के) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरे में डालना था।' न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले दो ग्रीक अधिकारियों के अनुसार, दोनों संदिग्ध तुर्की से अवैध रूप से ग्रीस में दाखिल हुए थे और कम से कम चार महीनों से देश में रह रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विदेशी नेटवर्क का हिस्सा हैं आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने एथेंस के साथ-साथ दक्षिणी ग्रीस और जकीन्थोस के पश्चिमी द्वीप पर कई साइट की तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को एक विदेशी नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है और शुक्रवार को एक सरकारी वकील उनसे पूछताछ करेगा। ग्रीस के पब्लिक ऑर्डर मिनिस्टर तकिस थियोडोरिकाकोस ने कहा, 'यह ऑपरेशन दिखाता है कि देश के सुरक्षा अधिकारी सभी यूनानियों और देश में आने वाले सभी विजिटर्स के लिए उच्च स्तर की तैयारी रखते हैं।'
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप