भारत में आतंकी भेजने वाला पाकिस्तान अब अफगानिस्तान पर फोड़ रहा तालिबान का ठीकरा

भारत में आतंकी भेजने वाला पाकिस्तान अब आतंकवाद का ठीकरा पड़ोसी अफगानिस्तान पर फोड़ रहा है। पाकिस्तान की सेना का कहना है कि उसके यहां होने वाले खूनी खेल के लिए अफगानिस्तान जिम्मेदार है।
इस्लामाबाद। आतंकियों को पनाह और सुविधाएं देने वाला पाकिस्तान अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के लिए पड़ोसी अफगानिस्तान पर ठीकरा फोड़ रहा है। पाकिस्तान में हो रही आतंकी घटनाओं सो वह इतना पस्त हो चुका है कि अब अपनी कमियों को छिपाने का भी चारा उसे नजर नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना के टॉप अधिकारियों का कहना है कि टीटीपी आतंकियों को तालिबान शासन वाला अफगानिस्तान पनाह दे रहा है और आधुनिक हथियार भी मुहैया करा रहा है। इसी वजह से इन दिनों पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पाकिस्ताने के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अध्यक्षता में हुई 258 कॉर्प्स कमांडर कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर चर्चा के दौरान सेना के टॉप अधिकारियों ने अफगानिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार बता दिया। वहीं इस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान को संकट से उबारने के लिए सरकार की मदद करने की चर्चा की।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
भड़के थे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
कॉन्फ्रेंस के बाद एक बयान जारी करके सेना ने कहा, पड़ोसी देश में टीटीपी के आतंकियों को मिलने वाली पनाह और वहां से मिलने वाले हथियार पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों की पीछे भी यही सबसे बड़ी वजह है। शनिवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अफगानिस्तान को धमकी दी थी और कहा था कि पाकिस्तान में हो रहे खूनी खेल के लिए वही जिम्मेदार है। उन्होने कहा था कि पाकिस्तान इसको बर्दाश्त नहीं करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
याद आ रहे समझौते
आसिफ ने कहा था, अफगानिस्तान अपने पड़ोसी और दोस्त देश होने का फर्ज नहीं निभा रहा है। यह दोहा समझौते का पालन नहीं कर रहा है। उसे याद नहीं है कि पाकिस्तान ने हमेशा अफगानिस्तानियों को शरण दी है। लेकिन अगर कोई पाकिस्तान मं खून बहाकर अफगानिस्तान में शरण लेना चाहता है तो यह और आगे नहीं चल पाएगा। पाकिस्तान अपनी धरती और आवाम को बचाने का हर प्रयास करेगा। बता दें कि 13 जुलाई को बलूचिस्तान में दो जगहों पर हुए हमले में 12 पाकिस्तानी जवानों की जान चली गई थी। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि आफगानिस्तान में बैन टीटीपी के आतंकियों को जगह दी जा रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप