World Cup खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम नहीं आएगी भारत, चौंकाने वाला खुलासा

 
team india.jpg

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से मना कर सकती है। खबरों के मुताबिक सरकार ने पाकिस्तान टीम को भारत का दौरा करने की इजाजत नहीं दी है। ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने से मना कर दिया गया है।

नई दिल्ली। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की फेडरल गवर्नमेंट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए एनओसी देने से इंकार कर दिया है। फेडरल गवर्नमेंट के सूत्रों के मुताबिक सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनका कहना है कि टीम को भारत भेजने में बड़ा रिस्क होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तानी सरकार ने सिक्योरिटी को लेकर जताई चिंता
द न्यूज की खबर के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने पाकिस्तान के भारत दौरे को लेकर कहा, हमें सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चिंता है और इसी वजह से हम अपने क्रिकेटर्स को भारत जाने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।

दरअसल भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और इसके बाद से ही वहां पर कहा जा रहा था कि पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया तो वो उनके बिना ही एशिया कप का आयोजन करा लेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आपको बता दें कि अक्टूबर और नवंबर में भारत में 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दी थी और कहा था कि उनकी टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web