पाकिस्तान: तीसरा शतक लगाने के करीब आया पेट्रोल! महंगाई के बीच फिर बढ़े भाव, वित्त मंत्री बोले- मजबूरी है

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने देर रात सीधे प्रसारण में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि डीजल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस्लामाबाद। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट और भूखमरी के दौर से गुजर रहा है। लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। इसके बावजूद पाकिस्तानी सरकार जनता पर कोई रहम दिखाने को तैयार नहीं है। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 10 रुपये लीटर बढ़ा दिए गए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
भाव में इस ताजा वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम अब बढ़कर 282 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट आई है। ऐसे में पहले से आसमान छूती महंगाई से परेशान जनता की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
282 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल
वित्त मंत्री इशाक डार ने देर रात सीधे प्रसारण में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि डीजल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनके दाम क्रमशः 293 रुपये और 174.68 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। मिट्टी के तेल यानी केरोसिन के दाम भी 5.78 रुपये बढ़कर 186.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। नई कीमतें रविवार देर रात से प्रभावी हो गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
रमजान में महंगाई का झटका
डार ने स्वीकार किया कि ये संशोधन जरूरी था, क्योंकि पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़े हैं। बता दें कि रमजान के दौरान पाकिस्तानी सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। क्योंकि पहले ही देश में लोग खाने-पीने की चीजों से जुड़ी महंगाई के कारण परेशान हैं। ऐसे में पेट्रोल के दामों वृद्धि होने से महंगाई और बढ़ने की आशंका है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक +) ने इस महीने की शुरुआत में उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप