पाकिस्तान : सैलरी बंद होगी लोगों की, पेंशन पर भी रोक? सरकार ने दिया जवाब

 
shehbaz sharif

ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों और सलाहकारों से कहा है कि वे अपनी सैलरी लेना बंद कर दें और लग्जरी कारों के ऐशो आराम को छोड़, आम जिंदगियों की तरफ दिन बिताएं।

 

नई दिल्ली। आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में हालात काफी बुरे हैं। कंगाली के हाल में पाकिस्तान के सियासतदां को देश चलाना मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान में महंगाई 40 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई। कटोरा लेकर दुनियाभर में गिड़गिड़ाने वाले पाकिस्तान को चीन ने फिलहाल आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसी कड़ी में पहले खबर थी पाकिस्तान के मंत्रियों की सैलरी काटी जाएगी। उनके बिजली, पानी और फोन के बिल भी उन्हें खुद ही भरना होगा। मगर अब इस फैसले पर शहबाज शरीफ के मंत्री ने यू-टर्न ले लिया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तान के वित्त विभाग ने शनिवार को सरकार की तरफ से सैलरी रोकने के निर्देश जारी करने की खबरों का खंडन किया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वित्त विभाग ने कहा कि ऐसी खबरें झूठी हैं।

वित्त विभाग की तरफ से शनिवार को जारी एक प्रेस रिलीज में इस खबर को खारिज करते हुए कहा: "ऐसी अफवाह चल रही है कि सरकार ने वेतन, पेंशन आदि का भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।"

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

शहबाज शरीफ ने की थी अपील?
ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों और सलाहकारों से कहा है कि वे अपनी सैलरी लेना बंद कर दें और लग्जरी कारों के ऐशो आराम को छोड़, आम जिंदगियों की तरफ दिन बिताएं। पाकिस्तान का अनुमान है कि ऐसा करने से हर साल 200 बिलियन पाकिस्तानी रुपया बचाया जा सकता है।

पाकिस्तानी पीएम की तरफ से यह निर्देश खर्च में कटौती और देश में आर्थिक संकट को रोकने के प्रयास का हिस्सा बताया जा रहा है।

बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "इन कठोर उपायों के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। हम इस तरह के उपायों के कारण करीब 200 अरब पाकिस्तानी रुपये की बचत करेंगे।"

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शरीफ ने कहा कि हालांकि उपायों से महत्वपूर्ण, तत्काल राहत नहीं मिलेगी, लेकिन वे लोगों को यह एहसास दिलाएंगे कि सरकार को उनके दर्द और पीड़ा का एहसास है। उन्होंने कहा कि इन उपायों को तुरंत लागू किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के लिए बजट के समय अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। अब पाकिस्तान की तरफ से इन खबरों का खंडन किया जा रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web