Pakistan Economic Crisis: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का नया कर्ज देने का किया फैसला, अब IMF से लोन की उम्मीद

खास बात यह है कि पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर को IMF से मीटिंग के लिए शुक्रवार को वॉशिंगटन जाना था।
 
Pakistan Economic Crisis: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का नया कर्ज देने का किया फैसला, अब IMF से लोन की उम्मीद

नई दिल्ली। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का नया कर्ज देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार को उम्मीद है कि अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF भी उसे कर्ज की किश्त जारी कर देगा। खास बात यह है कि पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर को IMF से मीटिंग के लिए शुक्रवार को वॉशिंगटन जाना था। हैरानी की बात यह है कि मुल्क में जारी सियासी उथलपुथल के चलते उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया है, जबकि इसी मीटिंग के बाद पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर की किश्त जारी हो सकती थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व 2 अरब डॉलर से भी नीचे चला गया है। ये पैसा भी सऊदी और UAE का है। मुल्क को दिवालिया होने से बचाने के लिए कम से कम 6 अरब डॉलर की फौरन जरूरत है। IMF से 12 दौर की बातचीत के बाद भी 1.2 अरब डॉलर की किश्त नहीं मिल पा रही। पाकिस्तानी अखबार द न्यूज इंटरनेशनल ने देश के आला अफसरों से बातचीत के बाद एक रिपोर्ट पब्लिश की। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

इसके मुताबिक, पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए IMF का पैसा और भरोसा दोनों चाहिए। इसमें सऊदी अरब, यूएई और कतर मदद कर सकते हैं। इन देशों ने कई महीने पहले फॉरेन रिजर्व में कुछ अरब डॉलर डालने की बात कही थी, इंतजार करते-करते थक चुके हैं, ये पैसा अब तक नहीं मिला। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों ही खाड़ी देश IMF के रिव्यू मिशन और बोर्ड मेंबर हैं। पिछले साल अगस्त से ये मदद का भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन अब तक एक पैसा भी पाकिस्तान को नहीं मिला।

वहीं, IMF ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर की किश्त तभी जारी की जा सकती है, जब वो किसी दूसरे देश से कम से कम 2 अरब डॉलर कर्ज ले और उसे अपने फॉरेन रिजर्व में बतौर गारंटी मनी डिपॉजिट करे। शाहबाज शरीफ सरकार ने इस शर्त को पूरा करने के लिए चीन, UAE और सऊदी अरब से मदद मांगी। साथ ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने चार महीने पहले शाहबाज शरीफ से वादा किया था कि वो पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर लोन देंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

हालांकि, शाहबाज के देश लौटने के बाद प्रिंस ने वादा पूरा नहीं किया। इसके बाद आर्मी चीफ ने सऊदी का दौरा किया और फिर मदद मांगी। इसके दो महीने बाद तक भी सऊदी ने लोन नहीं दिया। पाकिस्तान के अखबार, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पिछले महीने बताया था कि सऊदी अपने पैसे की गारंटी मांग रहा था। बहरहाल, बैक डोर डिप्लोमैसी रंग लाई और अब सऊदी अरब ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर देने जा रहा है। पाकिस्तानी संसद में इसका ऐलान वित्त राज्य मंत्री आयशा गौस ने किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web