Pakistan ने अपने करीबी दोस्त को दिया धोखा, तुर्किये की दी गई राहत सामग्री, भूकंप पीड़ितों को वापस भेजी, जानें पूरा मामला...

पाकिस्तान की इस हरकत का खुलासा तुर्किये की राजधानी अंकारा में रह रहे एक पाकिस्तानी स्टूडेंट ने वीडियो मैसेज में किया।
Pakistan ने अपने करीबी दोस्त को दिया धोखा, तुर्किये की दी गई राहत सामग्री, भूकंप पीड़ितों को वापस भेजी, जानें पूरा मामला...

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपने करीबी मुस्लिम दोस्त तुर्किये के साथ बड़ा फरेब किया है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने तुर्किये के भूकंप पीड़ितों को कुछ मदद भेजी थी। खास बात यह है कि यह वही रिलीफ मटैरियल था जो पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान भेजा था। पाकिस्तान की इस हरकत का खुलासा तुर्किये की राजधानी अंकारा में रह रहे एक पाकिस्तानी स्टूडेंट ने वीडियो मैसेज में किया। पाकिस्तान की सोशल एक्टिविस्ट जाहरा बलोच ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपको बता दे, तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को 7 पॉइंट 8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों देशों में कुल मिलाकर 47 हजार लोगों की मौत हुई थी। तुर्किये में मरने वालों का आंकड़ा करीब 42 हजार हो चुका है। मुश्किल वक्त में भारत समेत कई देशों ने तुर्किये को मदद भेजी। तुर्किये कश्मीर समेत कई मुद्दों पर पाकिस्तान का हर प्लेटफॉर्म पर साथ देता रहा है। जिसके बाद अब पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने तुर्किये को मदद के नाम पर वही बची खुची राहत सामग्री भेज दी, जो पिछले साल तैयब एर्दोगन सरकार ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को भेजी थी। इस बाढ़ से करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी। दुनिया के कई देशों और संगठनों ने पाकिस्तान की मदद की थी।

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

इस वीडियो के सामने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तुर्किये की एर्दोगन सरकार ने इस हरकत के लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई है। हालांकि, अब तक दोनों ही देशों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में मौजूद तुर्किये के एम्बेसेडर ने पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री को इस बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तान के बड़े टीवी न्यूज चैनल बोल टीवी के जर्नलिस्ट शाहिद मसूद ने भी अपने शो में इस घटना के बारे में बताया। शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पहले 8 फरवरी को अंकारा जाने वाले थे। तब वहां की सरकार ने खराब हालात का हवाला देते हुए उनसे न आने को कहा था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web