फिर पाकिस्तान दहला बम धमाके से, कबाल पुलिस स्टेशन में आत्मघाती हमले में 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

डॉन अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार को स्वात के कबाल में आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) पुलिस थाने में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार (25 अप्रैल, 2023) को एक पुलिस स्टेशन में आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका स्वात घाटी के कबाल थाने में हुआ। कई लोग नलबे में दबे हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे प्रांत में सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डॉन अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार को स्वात के कबाल में आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) पुलिस थाने में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी शफी उल्लाह गंडापुर ने बताया कि पुलिस स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए, जिस वजह से बिल्डिंग नष्ट हो गई। पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि घायलों को सैदु शरीफ टीचिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस बीच, आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और हादसे में मरने वालों के प्रति दुख जताया है। उन्होंने कहा, “आतंकवाद को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।” रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की है और संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
फिलहाल हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म करने के बाद इसी तरह के हमलों का दावा किया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पीटीआई के मुताबिक,पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीटीडी) खलीद सुहैल ने बताया कि धमाकों में मरने वालों में एक बच्ची, पुलिसकर्मी और कैदी भी शामिल हैं। आत्मघाती हमले के शुरुआती दावों का खंडन करते हुए सुहैल ने कहा कि सीटीडी थाने में हथियार और गोलाबारूद रखे गए थे और गोलाबारूद में विस्फोट इन धमाकों की वजह हो सकती है। जियो न्यूज के मुताबिक, सुहैल ने कहा, “वहां एक स्टोर है जहां हमारे भारी मात्रा में हथियार थे और अबतक हमारा मानना है कि कुछ लापरवाही के कारण उसमें कुछ विस्फोट हो गया हो।” जियो न्यूज के मुताबिक, प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है, “बाहर से हमले का कोई सबूत नहीं मिला है।” पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है, “ऐसी प्रबल संभावना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हो क्योंकि आयुद्ध में आग लगी।” वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात ने आतंकवादी साजिश की संभावना से इनकार किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप