Pakistan: विपक्षी नेता सिराज उल हक के मुताबिक, मुल्क के 18 लोगों के बैंकों में 4 हजार अरब रुपए जमा, जानें पूरा मामला..

हक ने दावा किया कि उनके पास इन लोगों के नामों की पूरी लिस्ट मौजूद है।
Pakistan: विपक्षी नेता सिराज उल हक के मुताबिक, मुल्क के 18 लोगों के बैंकों में 4 हजार अरब रुपए जमा, जानें पूरा मामला..

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की बड़ी सियासी और मजहबी पार्टी जमीयत ए इस्लामी के चीफ सिराज उल हक के मुताबिक, मुल्क के 18 लोगों के बैंकों में 4 हजार अरब रुपए जमा हैं। हक ने दावा किया कि उनके पास इन लोगों के नामों की पूरी लिस्ट मौजूद है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है और ये लोग चाहें तो देश को दिवालिया होने से बचा सकते हैं। सिराज को इमरान खान का करीबी माना जाता है। हाल ही में उन्होंने खान के जमान पार्क वाले घर पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तान पर इस वक्त 100 अरब डॉलर का कर्ज है। महंगाई दर 40%के करीब हो चुकी है। सरकार के पास महज 2.7 अरब डॉलर के फॉरेन डिपॉजिट हैं। इस बीच, डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने खुलासा किया है कि एक अफसर की बेटी को शादी में 1 अरब 20 करोड़ रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) तो सिर्फ कैश गिफ्ट के तौर पर मिले।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वहीं, पाकिस्तान IMF से 6.5 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांग रहा है। फरवरी की शुरुआत में IMF की टीम 10 दिन तक इस्लामाबाद में रही, लेकिन 1.2 अरब डॉलर की किस्त जारी किए बिना लौट गई। पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जियेवा ने कहा, पाकिस्तान को सही तरीके से टैक्स कलेक्शन करना होगा और ये दिखना चाहिए कि वो टैक्स का पैसा गरीबों की बेहतरी पर खर्च कर रहा है। हर तरह की सब्सिडी खत्म करनी होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

डायरेक्टर ने आगे कहा, कितनी हैरानी की बात है कि 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में 22 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं। मुल्क की कमाई का 49.6 प्रतिशत हिस्सा 20 प्रतिशत लोगों की जेब में जाता है। 20 प्रतिशत गरीबों के पास महज 7 प्रतिशत पैसा पहुंचता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web