पाकिस्तान: लाहौर में भीषण आग लगी घर में, सात बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

 
pakistan news

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के भाटी गेट इलाके की एक मकान में लगी भयानक आग से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सात बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने पर आपात सेवा ने 33 बचावकर्मियों व 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा था। पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक मकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना में लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने कहा कि घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के भाटी गेट इलाके की है। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने लाहौर के उप महानिरीक्षक (अभियान) अली नसीर रिजवी के हवाले से बताया कि आग लगने की घटना में मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपात सेवा द्वारा जारी की गई एक सूची के मुताबिक, इस घटना में जान गंवाने वाले परिवार के 10 सदस्यों में सात महीने का एक नवजात, चार साल का एक बच्चा और पांच किशोर शामिल हैं। ‘जियो न्यूज’ चैनल की खबर के मुताबिक, परिवार का एक सदस्य इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बचाव 1122 आपात सेवा को मंगलवार देर रात 2:32 बजे घटना की सूचना मिली और 33 बचावकर्मियों व 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जताया दुख
बयान के मुताबिक, आग घनी आबादी वाले इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। खबर के मुताबिक, पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web