पाकिस्तान: ISI के 2 अफसर आ गए 'सोर्स' के झांसे में, मिलने के बहाने बुलाया और किया ये काम

 
isi

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पांच जनवरी को आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या के बाद टीटीपी का एक आतंकी उमर खान नियाजी खैबर पख्तूनख्वा से बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था लेकिन सोमवार को एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर टेरररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने उसे मार गिराया।

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान पुलिस ने आतंकी संगठन टीटीपी के एक आतंकी को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो अधिकारियों की हत्या में शामिल था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पांच जनवरी को आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या के बाद टीटीपी का एक आतंकी उमर खान नियाजी खैबर पख्तूनख्वा से बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था लेकिन सोमवार को एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर टेरररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने उसे मार गिराया।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीटीडी ने जारी बयान में कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसी ने खैबर पख्तूनख्वा के खुर्रम एजेंसी में नियाजी के ठिकाने पर छापेमारी की। उसे सरेंडर करने को कहा गया। लेकिन उसने टीम पर ही हमला कर दिया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में उसे मार गिराया गया। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बता दें कि तीन जनवरी को नेशनल हाईवे पर एक रेस्तरां में आईएसआई के दो अधिकारियों मुल्तान क्षेत्र के निदेशक नवीद सादिक और इंस्पेक्टर नासिर अब्बास की एक सोर्स से मुलाकात हुई थी। यह सोर्स नियाजी ही था। इस दौरान आईएसआई अधिकारियों ने इस सोर्स के साथ चाय भी पी। चाय पीने के बाद पार्किंग लॉट में चहलकदमी के दौरान सोर्स ने बंदूक निकालकर आईएसआई अधिकारियों को गोली मार दी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

एफआईआर से पता चला है कि आईएसआई के दोनों अधिकारी पंजाब प्रांत में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का काम कर रहे थे। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web