Pakista: हिन्दू सांसद पर धर्म बदलने का बनाया जा रहा दबाव, कहा- साथी कहते हैं कलमा पढ़कर मुसलमान बन जाओ

ये निंदनीय है कि सरकार रमजान के महीने में भी खाद्य जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। 
Pakista: हिन्दू सांसद पर धर्म बदलने का बनाया जा रहा दबाव, कहा- साथी कहते हैं कलमा पढ़कर मुसलमान बन जाओ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक हिन्दू सांसद ने अपने साथी सांसदों पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बलूचिस्तान के नेता दानिश कुमार ने संसद में कहा, मुझे इस्लाम के उपदेश न दिए जाएं। पहले अपराधी मुसलमानों को इस्लाम सिखाओ फिर मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहना। दानिश संसद में देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता जा रहे थे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उन्होंने कहा- ये निंदनीय है कि सरकार रमजान के महीने में भी खाद्य जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। दानिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

दानिश कुमार पाकिस्तानी संसद में बढ़ती महंगाई पर बात कर रहे थे। इस दौरान वो कहते हैं- यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जाओ। मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए कहें जो मुनाफाखोर हैं। फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें। मैं चाहता हूं कि मुझसे ये वादा किया जाए कि जब तक ये उन लोगों से इस्लाम का पालन नहीं करवाते, तब कर मुझ पर तब्लीग नहीं करेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web