महंगाई से पाकिस्तान में हाहाकार, तोड़े सारे रिकॉर्ड, होश उड़ जाएंगे केले और अंगूर के दाम सुनकर

Pakistan Economic Crisis: आम लोगों की जिंदगी मुश्किल होती है जा रही है कि क्योंकि दैनिक जीवन मे काम आने वाली हर चीज मंहगी होती जा रही है। प्याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। आटे के दाम 120.66 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
नई दिल्ली। Pakistan Economy: पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। रमजान पर भी चरमराती अर्थव्यवस्था का छाया दिख रही है। जरूरी चीजों के दाम आसमान छूं रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में केले के दाम 500 रुपये तक पहुंच गए हैं। यह भी कहा जा है कि अंगूर 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आम लोगों की जिंदगी मुश्किल होती है जा रही है कि क्योंकि दैनिक जीवन मे काम आने वाली हर चीज मंहगी होती जा रही है। प्याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। आटे के दाम 120.66 फीसदी तक बढ़ गए हैं। पाकिस्तान में इस वक्त 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा है।
इस बीच पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को लाहौर में एक जनसभा में आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उबारने के लिए पीटीआई का 10 सूत्री खाका पेश किया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पूर्व प्रधानमंत्री ने पीटीआई का 10 सूत्री रोडमैप पेश करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को पाकिस्तान में निवेश करने के प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि मदद के लिए बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जाने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा, 'हम उन सभी लोगों की मदद करेंगे, जो सामान निर्यात करेंगे और देश में डॉलर ले आएंगे।'
Bananas in Banana Republic at Rs 500/Dozen😳 itne main 2 dozen foji bikte hain Pakistan main😉 pic.twitter.com/rsCwxgQQeB
— Arif Aajakia (@arifaajakia) March 27, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने आईएमएफ से ऋण हासिल करना चाहता है। फरवरी के शुरुआत से ही पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच 1.1 अरब डॉलर का लोन जारी करने को लेकर चर्चा चल रही है। यह फंड IMF द्वारा स्वीकृत किए गए 6.5 अरब डॉलर बेलआउट पैकेज का हिस्सा है। अगर आईएमएफ पाकिस्तान की शर्त मान लेता है तो देश अर्थव्यवस्था संभल सकती है। हालांकि आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए कड़ी शर्ते लगाई हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप