गरीबों पर सितम, अमीरों पर करम... देश बचाना है तो संभल जाओ; पाकिस्तान को IMF की सलाह

 
pakistan militant attacks

आईएमएफ ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि अगर देश को बचाना है तो अब भी संभल जाए। जो लोग अच्छा कमाने वाले हैं उनपर टैक्स का बोझ डाला जाए और गरीबों को सब्सिडी दी जाएगी।

 

इस्लामाबाद। आईएमएफ ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि अगर गरीबों को सब्सिडी का फायदा ना मिले और उनका निवाला भी गरीब ले उड़ें तो यह ठीक नहीं है। इसलिए अमीरों पर टैक्स बढ़ाना जरूरी है। वे चाहे सरकारी सिस्टम से कमा रहे हों या फिर प्राइवेट सेक्टर से। बता दें कि पाकिस्तान की बदहाली का दंश सबसे ज्यादा गरीब जनता ही बर्दाश्त करती है। वहां की अमीर आबादी तो विदेश का रुख कर लेती है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा, पाकिस्तान के लोगों के साथ मेरी संवेदना है। पहले वे बाढ़ के चलते मुसीबत में घिरे और अब वे आर्थिक बदहाली से परेशान हैं। अगर वाकई में पाकिस्तान एक देश के तौर पर काम करना चाहता है और खतरनाक जगह नहीं बनना चाहता तो कुछ कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा, मैं दो चीजों पर जोर देना चाहती हूं कि टैक्स उनपर बढ़ाया जाए जो कि अच्छा कमाते हैं। दूसरा सब्सिडी का बंटवारा सही तरीके से किया जाए। जिन लोगों को जरूरत है उन्हें सब्सिडी मिले। सब्सिडी अमीरों के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आईएमएफ की शर्तें पूरी नहीं कर पा रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान लंबे समय से आईएमएफ से 57 हजार करोड़ रुपये का  बेलआउट पैकेज मांग रहा है लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई है। पिछले महीने आईएमएफ का 10 सदस्यीस प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान पहुंचा था लेकिन वह बिना कुछ दिए ही वापस लौट गया। उसने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 3 बिलियन डॉलर हो गया है। इससे 21 दिनों तक ही आयात का बिल भुगतान किया जा  सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पाकिस्तान ने लगाया भारी-भरकम टैक्स
बुधवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पूरक बजट 2023 दोनों सदनों में रखा। इसमें अगले चार महीने में 179 अरब रुपये के अतिरिक्त टैक्स लगाने की बात कही गई है। आईएमएफ ने 1 मार्च तक पाकिस्तान को समय दिया है कि वह शर्तें पूरी करे। 14 फरवरी को भी टैक्स बढ़ाने को लेकर पाकिस्तान में घोषणा की गई थी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web