OMG! कीड़े ने शख्स की जिंदगी कर दी बर्बाद, इलाज में लगे 52 लाख, फिर भी काटने पड़े शरीर के ये अंग

 
deadly disease

एक छोटा सा कीड़ा भी इंसान को अस्पताल पहुंचा सकता है। टेक्सास के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसी ही घटना घटी है। उसे एक कीड़े ने काट लिया था, जिसकी वजह से उसे न सिर्फ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा बल्कि उसके हाथ-पैर भी काटने पड़ गए।

नई दिल्ली। दुनिया में कई तरह के कीड़े-मकोड़े पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसे भी होते हैं, जो अगर काट लें तो सीधे अस्पताल ही पहुंचा देते हैं। हालांकि ऐसे खतरनाक कीड़े आमतौर पर जंगली इलाकों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार ये कीड़े उड़ते-उड़ते इंसानी बस्तियों तक भी पहुंच जाते हैं और फिर बीमारियां फैलाना शुरू कर देते हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है कि कीड़ों के काटने से किसी की जिंदगी खतरे में पड़ जाए, पर अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बारे में जानकर ही शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

मामला कुछ यूं है कि शख्स को एक छोटे से कीड़े ने काट लिया था, लेकिन उसके बाद तो उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि वह मरते-मरते बचा। उस कीड़े के काटने की वजह से ही उसे एक बेहद गंभीर बीमारी हो गई और फिर बाद में उसके हाथ और पैर को काटकर शरीर से अलग करना पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इलाज में लाखों-करोड़ों हो जाते हैं खर्च
शख्स का नाम माइकल कोलहॉफ (Michael Kohlhof) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे टाइफस (Typhus) नाम की बीमारी हुई है और ये बीमारी एक छोटे से परजीवी कीड़े के काटने से इंसान को हो जाती है। दिक्कत वाली बात ये है कि ये बीमारी जल्दी ठीक भी नहीं होती है और इसके इलाज में भी लाखों-करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं। हालांकि अब तो इस बीमारी का इलाज होने लगा है, लेकिन सदियों पहले इसका कोई इलाज ही नहीं था। कहते हैं कि साल 1812 में कई सारे फ्रेंच सैनिकों को ये बीमारी हो गई थी और इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर उनकी जान चली गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

काटने पड़े हाथ और पैर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेप्टिक शॉक लगने की वजह से माइकल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक उनका इलाज चला, डॉक्टरों ने दवाएं दीं, लेकिन फिर बाद में उनके हाथ-पैर धीरे-धीरे गलने लगे। ऐसे में डॉक्टरों को उनके हाथ और पैर को काटना पड़ा, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके इलाज में करीब 52 लाख रुपये खर्च हुए। चूंकि उनके परिवार के पास इतने पैसे तो थे नहीं, ऐसे में उन्होंने फंडिंग के जरिये इतने पैसे जुटाए और माइकल का इलाज करवाया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web