अब कोरोना फैल रहा चूहों में, वैज्ञानिक बोले- ब्लैक डेथ की दिला रहा याद, जिसने मचाई थी तबाही यूरोप में

 
corona

अमेरिकन फॉर माइक्रोबायोलॉजी की एक ओपन-एक्सेस जर्नल में जारी स्टडी में कहा गया है कि इन संक्रमित चूहों के मनुष्यों के संपर्क में आने की संभावना बेहद ज्यादा है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है यह ब्लैक डेथ (प्लेग) की यादें ताजा कर सकता है। वह वायरस भी चूहों के जरिये ही इंसानों में फैला था और वर्ष 1347 से 1351 के बीच यूरोप में भारी तबाही मचाई थी।

 

न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के चूहों में भी अब कोरोना वायरस फैलने लगा है। हाल ही हुई एक स्टडी में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बता दें कि न्यूयॉर्क सिटी में करीब 80 लाख चूहे होने का अनुमान है और एमबायो-अमेरिकन फॉर माइक्रोबायोलॉजी की एक ओपन-एक्सेस जर्नल में जारी स्टडी में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के चूहे तीन कोविड वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस स्टडी में कहा गया है कि इन संक्रमित चूहों के मनुष्यों के संपर्क में आने की संभावना बेहद ज्यादा है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है यह ब्लैक डेथ (प्लेग) की यादें ताजा कर सकता है। वह वायरस भी चूहों के जरिये ही इंसानों में फैला था और वर्ष 1347 से 1351 के बीच यूरोप में भारी तबाही मचाई थी।

हालांकि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के जानवरों से इंसानों में फैलने की आशंका बेहद दुर्लभ है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अध्ययन के प्रधान अन्वेषक डॉ. हेनरी वान ने कहा कि यह नई स्टडी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच की जरूरत पर जोर डालते हैं। मिसौरी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इन्फ्लुएंजा एंड इमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ. हेनरी वान ने कहा,  ‘चूहों की आबादी में वायरस का जोखिम यह निर्धारित करने के लिए है कि क्या वायरस जानवरों में फैल रहा है और नए स्ट्रेन में विकसित हो रहा है, जो मनुष्यों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।’

इससे पहले हांगकांग और बेल्जियम में भी चूहों पर की गई स्टडीज़ में पाया गया था कि वे कोविड से जुड़े वायरस के संपर्क में आए थे, हालांकि वेरिएंट के संबंध में अध्ययन अनिर्णायक थे। शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने 79 चूहों से लिए गए सैंपल की वायरोलॉजिकल स्टडी और जीनोम सीक्वेंसिंग की। शोधकर्ताओं ने पाया कि इन 79 चूहों में से 13 में कोविड की पुष्टि हुई है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शोधकर्ताओं ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस क्षेत्र में हमारे काम से पता चलता है कि जानवर इंसानों को प्रभावित करने वाली महामारियों में भूमिका निभा सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी समझ को बढ़ाते रहें, ताकि हम मानव और पशु स्वास्थ्य दोनों की रक्षा कर सकें।’

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 

From around the web