North Korea: नॉर्थ कोरिया पहली स्पाई सैटेलाइट करेगा लॉन्च, कहा- ये हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी

नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देश की पहली स्पाई सैटेलाइट बना ली है। उसने सैटेलाइट को लॉन्च करने के आदेश भी दिए हैं। इस सैटेलाइट के जरिए नॉर्थ कोरिया अमेरिका और साउथ कोरिया की सैन्य कार्रवाई पर नजर रखेगा। इसकी पुष्टि नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज मीडिया एजेंसी KCNA ने की।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एजेंसी ने स्पाई सेटेलाइट को नॉर्थ कोरिया के लिए देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने और अमेरिका, साउथ कोरिया से होने वाले खतरे से निपटने के लिए जरूरी बताया। बीते दिनों अपनी स्पेस एजेंसी के दौरे पर पहुंचे किम जोंग ने कहा, हमारे लिए अपनी सैन्य ताकत बढ़ाना स्वाभाविक है। अमेरिका लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वो साउथ कोरिया को जंग के लिए अपने बेस के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। ये स्पाई सैटेलाइट देश को इंटेलीजेंस से जुड़ी क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। हम इसे तय प्लान के हिसाब से ही लॉन्च करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
इससे पहले पिछले साल 18 दिसंबर को नॉर्थ कोरिया ने अपनी स्पाई सैटेलाइट के आखिरी फेज की टेस्टिंग की थी। तब इसके अप्रैल में लॉन्च होने की घोषणा की गई थी। KCNA के मुताबिक, सैटेलाइट का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। हालांकि, अब तक लॉन्च के लिए कोई तारीख सामने नहीं आई है। अमेरिका और साउथ कोरिया की लगातार मिलिट्री ड्रिल को देखते हुए किम मंगलवार को अपनी बेटी के साथ स्पेस एजेंसी NADA पहुंचे।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
स्टेट मीडिया की तरफ से जारी तस्वीर में किम अधिकारियों के साथ सैटेलाइट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। किम ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर अपने गठबंधन को मजबूत करने के नाम पर लगातार नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सैन्य ताकत बढ़ाने का आरोप लगाया। तानाशाह ने कहा, अमेरिका साउथ कोरिया में अपने हथियार, एयरक्राफ्ट और न्यूक्लियर बॉम्बर तैनात कर रहा है। ये हमारी सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं, कुछ दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने पहली सॉलिड फ्यूल वाली इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल के सफल परीक्षण किया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप