उत्तर कोरिया ने अब तक की अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल दागी, बिलबिला उठे जापान और दक्षिण कोरिया

North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की यह मिसाइल जापान के पास समुद्र में गिर है। एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अभ्यास को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उत्तर कोरिया ने पिछले साल सबसे अधिक मिसाइल टेस्ट किए थे।
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की यह मिसाइल जापान के नजदीक समुद्र में गिरी है। दक्षिण कोरिया ने इस मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागी है। ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि वह तत्काल नहीं बता सकते हैं कि किस तरह की मिसाइल दागी गई है और वह कितनी दूर गिरी है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को धमकी दी थी। इसमे चेतावनी देते हुए गया था कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका की मिलिट्री ड्रिल के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई कर सकता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जापान बोला- यह उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर मिसाइल
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापानी अधिकारियों ने कहा कि यह लॉन्च होने के एक घंटे से अधिक समय बाद जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर समुद्र में गिर गया। जापान ने दावा किया है कि यह हथियार उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी मिसाइलों में से एक था। यह 1 जनवरी के बाद उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल परीक्षण था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पिछले साल उत्तर कोरिया ने किए थे रिकॉर्ड मिसाइल टेस्ट
परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने पिछले साल अभूतपूर्व संख्या में मिसाइलें दागीं थीं। इसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल हैं। उत्तर कोरिया का दावा है कि उसकी मिसाइलें अमेरिका में कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया इन दिनों परमाणु परीक्षण की तैयारी में जुटा हुआ है। उत्तर कोरिया ने हाल में ही अपनी सेना की स्थापना के वर्षगांठ के अवसर पर मिसाइलों का सबसे बड़ा जखीरा प्रदर्शित किया था। इसमें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें भी शामिल थीं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मिसाइल परीक्षण क्यों कर रहा उत्तर कोरिया
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि शनिवार को लंबी दूरी की मिसाइल प्योंगयांग के पास सुनन क्षेत्र से दागी गई। सुनान प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्थान है, जहां उत्तर कोरिया ने हाल ही में आईसीबीएम के अधिकांश परीक्षण किए हैं। उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हैं, लेकिन प्योंगयांग का कहना है कि वाशिंगटन और उसके सहयोगियों की शत्रुतापूर्ण नीतियों का मुकाबला करने के लिए इसका हथियार विकास आवश्यक है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप