भारतीय मूल की निक्की हैले बन सकती हैं रिपब्लिकन कैंडिडेट, ट्रम्प से जीतनी होगी बाजी, जानिए क्यों...

फॉर्मल कैंडिडेट बनने के लिए निक्की प्राइमरी इलेक्शन लड़ेंगी। निक्की साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। 
 
भारतीय मूल की निक्की हैले बन सकती हैं रिपब्लिकन कैंडिडेट, ट्रम्प से जीतनी होगी बाजी, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। इंडियन अमेरिकन निक्की हैले ने ऐलान किया है कि वो 2024 में होने वाले प्रेसिडेंट इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट बनना चाहती हैं। फॉर्मल कैंडिडेट बनने के लिए निक्की प्राइमरी इलेक्शन लड़ेंगी। निक्की साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। डोनाल्ड ट्रम्प जब राष्ट्रपति थे तो उन्होंने निक्की को UN में अमेरिकी एम्बेसेडर बनाया था। उस दौरान निक्की के काम की अपोजिशन पार्टी डेमोक्रेट्स ने भी खुलकर तारीफ की थी। बहरहाल, निक्की को अगर प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2024 के लिए ऑफिशियल कैंडिडेट बनना है तो अपने पुराने बॉस डोनाल्ड ट्रम्प को प्राइमरी इलेक्शन में हराना होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नॉमिनेशन हासिल करने के लिए निक्की अपनी कम्पलीट स्ट्रैटेजी का ऐलान 15 फरवरी को चार्ल्सटन (साउथ कैरोलिना) में करेंगी। रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी इलेक्शन शेड्यूल में साउथ कैरोलिना तीसरे नंबर पर है। यानी इसके पहले दो अन्य राज्यों में पार्टी कैंडिडेट चुने जाएंगे। निकी से पहले सिर्फ ट्रम्प ने ही 2024 में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। 

यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...

माना जा रहा है कि पिछला चुनाव हारने के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी में ट्रम्प का दबदबा और लोकप्रियता कायम है और बहुत मुमकिन है कि 2024 में वो ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनें। 2018 में भी कयास थे कि निक्की इलेक्शन लड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2020 में कहा गया कि उन्हें माइक पेन्स की जगह वाइस प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है। बहरहाल, ये भी नहीं हो सका।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web