किम जोंग-उन के देश उत्तर कोरिया में नई आफत, बच्चों ने देखी हॉलीवुड फिल्म तो पेरेंट्स जाएंगे जेल

नॉर्थ कोरिया सरकार के आदेश में कहा गया है कि अगर बच्चे हॉलीवुड फिल्म या सीरीज देखते हुए पकड़े गए तो उनके साथ उनके माता-पिता को भी जेल भेजा जाएगा।
नई दिल्ली। किम जोंग-उन के देश उत्तर कोरिया में एक और तुगलकी फरमान सुनाया गया है। हॉलीवुड फिल्म देखने पर बच्चे पांच साल की जेल होगी साथी ही माता-पिता को लेबर कैंप भेजा जाएगा। उत्तर कोरिया की किम जोंग उन सरकार ने देश में 'पश्चिमी सभ्यता और मीडिया उन्माद' के प्रभाव को कम करने के लिए सख्त नियम जारी किए हैं। उन की सरकार ने माता-पिता को चेतावनी दी है कि यदि वे अपने बच्चों को विदेशी फिल्में या यहां तक कि टीवी सीरीज देखने देते हैं तो उन्हें कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सरकार के आदेश में कहा गया है कि अगर बच्चे हॉलीवुड फिल्म या सीरीज देखते हुए पकड़े गए तो उनके साथ उनके माता-पिता को भी जेल भेजा जाएगा। साथ ही, माता-पिता को छह महीने श्रम शिविर में अनिवार्य रूप से बिताने पड़ते हैं।
पहले नॉर्थ कोरिया में हॉलीवुड फिल्में देखने को लेकर इतनी सख्ती नहीं थी। यदि बच्चे हॉलीवुड फिल्में देखते हुए पकड़े जाते हैं तो माता-पिता को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। लेकिन किम प्रशासन ने इस नियम को और कड़ा कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
नाच-गाना करने पर भी सख्त कानून
किम के नियमों को लेकर उस देश के लोग हमेशा चिंतित रहते हैं। उत्तर कोरिया में सिर्फ फिल्म देखने वालों के लिए ही नहीं बल्कि डांस करने, बात करने और गाने के लिए भी सख्त नियम हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग ने 'इनमिनबैन' लॉन्च किया है। 'इनमिनबैन' एक अनिवार्य बैठक है, जिसके माध्यम से विभिन्न मामलों पर सरकार की तरफ से जारी निर्देश लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। इनमिनबैन में माता-पिता को उनके बच्चों की सही से परवरिश करने के निर्देश दिए गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप