नया वरदान लकवाग्रस्त लोगों के लिए! वैज्ञानिकों की इस नई डिस्कवरी से फिर से चल पड़ेंगे पीड़ित, जानें डिटेल्स

 
brain spine implants

साल 2011 में गर्ट जान ओस्कम का चीन में रहते हुए बाइक से बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था। इस भयावह दुर्घटना के बाद उनके कूल्हे के निचले हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उनका चलना फिरना बिल्कुल मुश्किल हो गया था। हालांकि डिजिटल इम्प्लांट के बाद से वह फिर से चलने फिरने में सक्षम हो गए हैं।

 

नई दिल्ली। साल 2011 में गर्ट जान ओस्कम (Gert Jan Oskam) का चीन में रहते हुए बाइक से बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था। इस भयावह दुर्घटना के बाद उनके कूल्हे के निचले हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उनका चलना फिरना बिल्कुल मुश्किल हो गया था। हालांकि डिजिटल इम्प्लांट के बाद से वह फिर से चलने फिरने में सक्षम हो गए हैं। ओस्कम को एडवांस ब्रेन टेक्नोलॉजी की वजह से अपने पैरों को मूव करने में मदद मिल रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

नीदरलैंड के रहने वाले हैं ओस्कम
गर्ट जान ओस्कम नीदरलैंड के लीडेन शहर से ताल्लुक रखते हैं। स्विट्जरलैंड में इकोले पॉलीटेक्निक फेडरेल डी लॉजेन के न्यूरोसाइंटिस्ट ने एक ‘वायरलेस डिजिटल ब्रिज’ बनाया है। इसके माध्यम से ब्रेन और रीढ़ की हड्डी के बीच खोए हुए कनेक्शन को फिर से बेहतर करने में मदद मिलती है।

यह डिजिटल ब्रिज एक ब्रेन-स्पाइन इंटरफेस है जो गर्ट जान ओस्कम को अपने पैरों को कंट्रोल करने में मदद प्रदान करता है। इसके माध्यम से वह खड़े होने, समतल सतह के साथ-साथ सीढ़ियां पर चढ़ने में सक्षम हो पाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शोधकर्ताओं का दावा
शोधकर्ताओं का दावा है कि, ‘रीढ़ की हड्डी की डिजिटल रिपेयर से ज्ञात होता है कि नए नर्व्स कनेक्शन बने हुए हैं।’ ईपीएफएल में न्यूरोसाइंस के प्रोफेसर ग्रेगोइरे कोर्टाइन के अनुसार, ‘हमने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस तकनीक का उपयोग करके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच एक वायरलेस इंटरफेस बनाया है जो सोच को निर्देश में परिवर्तित करता है।’

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 

From around the web