पड़ोसियों ने महिला के चीखने की आवाज सुनकर बुला ली पुलिस, जांच में सामने आई ऐसी बात कि जानकर छूट जाएगी हंसी

 
virul news

Parrot Screams Female Voice: पुलिस को सूचना मिली कि एक घर से महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है। लेकिन जब टीम वहां जांच करने के लिए घर पर पहुंची, तो उन्हें दिलचस्प बात पता चली। जानिए उन्होंने क्या देखा?

नई दिल्ली। Viral Video: ब्रिटेन से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने पड़ोस वाले घर से महिला की चीख सुनकर पुलिस बुला ली। लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो उन्हें कुछ ऐसा जानने को मिला, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी। ये घटना बेहद दिलचस्प है, जिसका पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा चुका है। इसकी सच्चाई जानने के बाद आप शॉक तो होंगी ही पर हो सकता है कि आपकी हंसी छूट जाए। अब आप सोच रहेंगे आखिर ऐसा क्या हो सकता है?

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

तोते ने सबको किया कन्फ्यूज...

तोते ने सबको किया कन्फ्यूज...

दरअसल, ये वाक्या थोड़ा पेचीदा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस क्लिप को (@TansuYegen) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा है- फनी। 1 मिनट 45 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर के सामने बैठकर आराम से कार रिपेयर कर रहा है। अंदर से कुछ आवाजें आ रही हैं पर वो काम में खोया हुआ है। तभी अचानक पुलिस को वहां देखकर उसे हैरानी होती है। उसके पूछने पुलिस वाले बताते हैं कि पड़ोसियों ने घर के अंदर से किसी महिला के चीखने की आवाज सुनी है। इतना सुनते ही व्यक्ति अंदर जाता है और तोता लेकर बाहर निकलता है। तब जाकर कॉप्स ये समझ पाते हैं कि पक्षी की आवाज थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

देखिए वायरल वीडियो


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रखे हैं कई पालतू जानवर

रखे हैं कई पालतू जानवर

7 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। इसके अलावा अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में इस एक दिलचस्प जानकारी निकलकर सामने आई हैं। बीबीसी के मुताबिक वुड नाम के व्यक्ति ने अपने घर में 22 पालतू तोते रखे हैं, जो उनके घर में पक्षी 21 साल से रह रहे हैं। इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन जरूर बताएं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web