Australia में माइक्रो रेडियोएक्टिव कैप्सूल गुमने से मचा हड़कंप, ट्रक से रास्ते में गिरा, जानिए किस तरह का है खतरा?

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा सा रेडियोएक्टिव कैप्सूल खोने से हड़कंप मचा हुआ है। हालात ये हैं कि अब देश की सबसे बड़ी न्यूक्लियर एजेंसी उसे खोजने में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कैप्सूल 12 जनवरी को तब खोया था, जब इसे दूसरे कैप्सूल के साथ एक ट्रक में लाद कर एक माइनिंग साइट से लाया जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का मानना है कि कैप्सूल ट्रक के खराब रास्तों से गुजरते हुए हिलने-डुलने की वजह से कहीं गिर गया। इस कैप्सूल की लंबाई 8 मिलीमीटर और चौड़ाई 6 मिलीमीटर बताई गई है। सरकार ने अपील की है कि अगर कैप्सूल किसी को दिखता है तो उसे छूने से बचें और तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दें।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ऑस्ट्रेलिया की रेडिएशन प्रोटेक्शन और न्यूक्लियर सेफ्टी एजेंसी ने बताया कि कैप्सूल की खोज 1400 किलोमीटर के इलाके में की जा रही है। जहां से भी ट्रक गुजरा था। ये इलाका ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी हिस्से मे पड़ता है। कैप्सूल को ढूंढने के लिए कई न्यूक्लियर एक्सपर्ट्स को भी भेजा गया है। जिस ट्रक से कैप्सूल गिरा वो रिओ टिंटो नाम की एक माइनिगं कंपनी का था। कंपनी ने इस मामले को लेकर माफी मांगी है। वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि इस तरह से किसी रेडियोएक्टिव कैप्सूल का खोना कोई आम घटना नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि यह रेडियोएक्टिव कैप्सूल हर घंटे 10 एक्स-रे जितना रेडिएशन छोड़ रहा है। लोग इससे कम से कम 5 मीटर की दूरी बनाकर रहें। इसके ज्यादा करीब जाने से स्किन जलने और कई गंभीर बीमारियों का खतरा है। वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैप्सूल से निकल रहा रेडिएशन उसके पास जाकर खड़े होने से ही ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। अगर कोई पास से गुजर रहा तो ज्यादा खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कैप्सूल नहीं मिलता है तो वो सदियों तक लोगों के लिए खतरा बना रहेगा। इसमें मौजूद सेसियम केमिकल इंसान की हड्डियों में जाकर गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप