दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते Pearl से मिलिए, रिकॉर्ड तोड़ा, लंबाई रिमोट से भी है कम

World Smallest Dog: चिहुआहुआ प्रजाति के इस कुत्ते ने दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसकी लंबाई एक टीवी रिमोट से भी कम है। कुत्ते को ये खिताब मिलने के बाद उसे पालने वाला परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा।
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे छोटे पुरुष और महिला के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते के बारे में सुना है? गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस महीने की शुरुआत में दो साल के चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते को ये खिताब दिया है। उससे छोटा कुत्ता आज तक नहीं मिला है। इसका नाम पर्ल है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अमेरिका में रहने वाले पर्ल का जन्म 1 सितंबर, 2020 को हुआ था। पर्ल की हाईट 9.14 सेंटीमीटर और लेंथ 12.7 सेंटीमीटर है। इसका मतलब है कि वह एक पॉपसिकल से भी छोटा है और उसकी चौड़ाई डॉलर के एक नोट के बराबर है। इसका वजन 553 ग्राम है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
ये भी दिलचस्प बात है कि पर्ल चिहुआहुआ प्रजाति के ही मिरेकल मिली का रिश्तेदार है, जिसके नाम इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता होने का खिताब था। मिली की ही तरह जन्म के वक्त पर्ल का वजन 28 ग्राम था।
पर्ल की मालिक वनेसा सेमलर ने हाल में ही अपने कुत्ते को एक इटालियन शो में पेश किया था। उन्होंने यहां टीवी प्रेजेंटर गैरी स्कॉटी से कहा, 'हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास पर्ल है और हमें अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर मिला और हम ये अद्भुत खबर दुनिया के साथ साझा कर पा रहे हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
शांत स्वभाग है खास बात
पर्ल के रिकॉर्ड को वेरिफाई करने के लिए उसकी लंबाई ऑरलैंडो के एक हॉस्पिटल में तीन बार मापी गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार, पर्ल की लंबाई उसके पैर के बेस से मापना शुरू की गई थी। इस कुत्ते की सबसे खास बात उसका शांत स्वभाव है। जो दूसरे चिहुआहुआ कुत्तों में कम ही देखने को मिलता है। अब इस खिताब को अपने नाम कर उसने अमेरिका का नाम रोशन कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इससे पहले बीते साल मई महीने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दो साल के अमेरिकन ग्रेट डेन प्रजाति के कुत्ते जीयस को दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते (मेल) का खिताब दिया था। इसकी लंबाई 3 फीट 5.18 इंच मापी गई। जीयस डेविस परिवार के साथ अमेरिका के टेक्सास के बेडफोर्ड शहर में रहता है। उसे आठ हफ्ते की उम्र में ब्रिटैनी डेविस ने गोद लिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप