NASA फ्लाइट सेंटर की डायरेक्टर बनी मैकेंजी, इस ओहदे पर पहुंचने वाली पहली महिला, बाइबल की बजाए पसंदीदा बुक पर हाथ रखकर ली शपथ

नई दिल्ली। डॉक्टर मैकेंजी लिस्ट्रप अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की पहली महिला डायरेक्टर बनाई गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को शपथ ली। खास बात यह है कि उन्होंने बाइबल की बजाए अपनी पसंदीदा किताब पेल ब्लू डॉट पर हाथ रखकर शपथ ली। 1994 में पब्लिश हुई इस किताब के लेखक कार्ल सेगन हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पेल ब्लू डॉट, ए विजन ऑफ द ह्यूमन फ्यूचर इन स्पेस, एक मशहूर किताब है। कार्ल सेगन ने इसका नाम एक खास वजह से लिखा था। दरअसल, पेल ब्लू डॉट एक तस्वीर का नाम है। ये वॉयगर 1 स्पेस प्रोब से 1990 में ली गई थी। तस्वीर में नजर आता है कि अंतरिक्ष से हमारी धरती कैसी नजर आती है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
शपथ के बाद लिस्ट्रप ने कहा, यह अहम जिम्मेदारी पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगली पीढ़ी के लिए टीम बनाने पर फोकस करूंगी। हमारे पास एडवांस्ड टेक्नोलॉजी होनी चाहिए ताकि हम स्पेस इकोनॉमी को भी बेहतर बना सकें। गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर नासा के सबसे बड़े इलाके में से एक है। ये मैरीलैंड में है। इसका बजट करीब 4 अरब डॉलर है। यहां हजारों इंजीनियर और टेक्नोलॉजिस्ट्स काम करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
मैकेंजी को शपथ नासा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने दिलाई। उन्होंने कहा, मैकेंजी नैचुरल लीडर है। हमें भरोसा है कि नासा उनके अनुभव से फायदा उठाएगा। बतौर स्पेस सेंटर चीफ मैकेंजी दुनिया के सबसे बेहतरीन साइंटिस्ट्स, इंजीनियर्स और टेक्नोलॉजिस्ट्स की टीम को लीड करेंगी। वो अर्थ और स्पेस साइंस को एक नए मुकाम तक पहुंचाएंगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप