'मुझसे शादी कर लो' बीवी ने पहले तलाक लिया, फिर गिड़गिड़ाई पति से माफी के लिए!

 
Wife Begs Ex To Take Her Back After Divorce

Wife Begs Ex To Take Her Back After Divorce: महिला तो पहले तो अपने पति से तलाक ले लिया। फिर उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो दोबारा शादी करने पर अड़ गई। समाज की परवाह किए बिना पूर्व पति के घर के सामने हाथ में बाकायदा बैनर लेकर धरना दिया। कड़ी धूप में 6 घंटे तक बैठी रही और उससे शादी के लिए भीख मांगती रही।

नई दिल्ली। Wife Regrets After Divorce: शादी-विवाह को हमारे देश में जन्मों जन्म का बंधन माना जाता है और अगर कोई बहुत बड़ी दिक्कत न आ जाए तो इसे निभाने की ही सलाह दी जाती है। खासतौर पर बच्चे होने के बाद तो परिवार कम ही टूटते हैं। हालांकि अब तलाक की दर सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ी है। आज आपको इसमें जल्दबाज़ी करने के साइड इफेक्ट के बारे में बताते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जिस महिला की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, वो पड़ोसी देश चीन की रहने वाली है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है लेकिन अब वो दोबारा उससे शादी करना चाहती है। यही वजह है कि उसने समाज की परवाह किए बिना उसके घर के सामने हाथ में बाकायदा बैनर लेकर धरना दिया।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पहले तलाक अब शादी की ज़िद
ये अजीबोगरीब घटना चीन के शैंडोंग प्रोविंस की बताई जा रही है। यहां एक महिला अपने पूर्व पति के घर के सामने कड़ी धूप में 6 घंटे तक डटी रही। वो हाथ मे एक बैनर थामे थी, जबकि एक बड़ा बैनर उसके बगल में था। दोनों पर ही एक ही बात लिखी हुई थी – मैं गलत थी, मुझसे फिर से शादी कर लो। कार पार्किंग में खड़ी महिला को आसपास के लोग देख रहे थे और उन्होंने बताया कि वो वहां से एक पल के लिए भी नहीं हटी। महिला ने बैनर पर लिखा था – ‘मैं सिर्फ दोबारा शादी करके हमारे बच्चे को एक परिवार देना चाहती हूं। मैं यहीं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी।’

wife regrets after divorce, wife begs ex to take her back, wife begs ex to take her back outside his home, shadi ke liye gidgidai ex wife, Wife Begs Ex To Take Her Back After Divorce, Relationship, Divorce, Husband-Wife

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मौके पर नहीं दिखाई दिया पति
महिला दिन भर धूप में वहां घुटनों के बल खड़ी रही लेकिन उसका पति कहीं भी दिखाई नहीं दिया। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसे 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा। इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। किसी ने कहा कि वो अपने पूर्व पति की ज़िंदगी और मुश्किल बना रही है और इस तरह माफी नहीं मांगी जाती है। आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले चीन से ही आई एक खबर के मुताबिक एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के ऑफिस के सामने यूं ही करीब 12 घंटे खड़ा रहा था लेकिन वो उसे झांकने तक नहीं आई थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web