एक साथ कई पुरानी गर्लफ्रेंड्स पहुंच गईं मंडप के बाहर, दूल्हे को दे डाली धमकी और फिर...

Chinese Grooms: शादी में उस समय बवाल मच गया जब पता चला कि मैरिज हॉल के बाहर पुरानी प्रमिकाओं की लाइन लगी हुई है और वे सभी धरने पर बैठी हुई हैं। यह सब देखकर शादी में पहुंचे मेहमान हक्के-बक्के रह गए। इतना ही नहीं उन प्रेमिकाओं ने दूल्हे को तगड़ी धमकी भी दे डाली है।
नई दिल्ली। Group Of Ex Girlfriends: पिछले कुछ समय से चीन से भी शादियों के कई अजब-गजब मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर लोग चौंक गए। यहां शादी में आए मेहमान भी सोचने लगे कि यह कैसे हो गया हुआ है। मैरिज हाल के अंदर शादी की तैयारियां चल रही थीं और उधर बाहर लड़कियों का एक ग्रुप अचानक धरने पर बैठ गया। बाद में पता चला कि यह सारी लड़कियां दूल्हे की पूर्व प्रेमिकाएं हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकीं
दरअसल, यह घटना चीन के एक दक्षिण पश्चिमी प्रांत की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दूल्हे का नाम चेन है। हाल ही में इस शख्स की शादी तय हुई तो उसने दुल्हन को भी यह बात नहीं बताई उसके पास कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं। शादी का दिन और तारीख पक्की हो गई, शादी का समय भी आ गया। मैरिज हाल में दूल्हा और दुल्हन के घर वाले पहुंच गए।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
बाहर जोर-जोर से नारेबाजी
इधर मैरिज हाल के अंदर शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी, स्थानीय रीति रिवाज के आधार पर शादी शुरू होने वाली थी। तभी बाहर कुछ लड़कियों का ग्रुप बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लग गया। बाहर जोर-जोर से नारेबाजी होने लगी। मैरिज हॉल के अंदर से जब कुछ लोगों ने बाहर जाकर देखा तो वहां हड़कंप मच गया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सारी सच्चाई सबके सामने आ गई
उन लड़कियों ने बैनर पोस्टर पर साफ-साफ लिखा था कि अगर यह शादी हुई तो हम दूल्हे को बर्बाद कर देंगे। उसने हमारी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया है। हम उसकी पुरानी-प्रेमिकाएं हैं। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब मामला बढ़ गया तब जाकर सारी सच्चाई सबके सामने आ गई। आखिरकार दूल्हे को मैरिज हाल के बाहर आना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
शादी तो निपट गई लेकिन
दूल्हे ने यह भी कबूल किया कि, हां ये सब उसकी प्रेमिका रह चुकी हैं दूल्हे ने यह भी गलती मानी कि शादी से पहले उसने नई दुल्हन को इन सब के बारे में नहीं बताया था। फिलहाल किसी तरह शादी तो निपट गई लेकिन रंग में भंग जरूर पड़ गया और अब उसकी नई पत्नी भी उससे नाराज रहती है। हालांकि दूल्हा अपनी गलती कबूल कर चुका है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप