शख्स करता रहा सुसाइड VIDEO बनाते रहे लोग, बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन तार लिया छू

Viral Video: सोशल मीडिया पर सुसाइड करने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सड़क किनारे बिजली के खंभे पर चढ़कर इस शख्स ने तार को छू लिया। वहीं पोल के नीचे खड़े लोग वीडियो बना रहे थे।
नई दिल्ली। Viral Video: बिजली की हाईटेंशन तार से कई हादसे हुए हैं। कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें बिजली की तार छूते हुए इंसान की मौत हो गई है। अमूमन इस तरह के हादसे बिजली के खंभे पर तार ठीक कर रहे कर्मचारियों के साथ होता है। कई बार इस तरह के हादसों से मौके पर ही मौतें हुई हैं। अब एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़कर तार को छू लेता है। ऐसा करने के बाद मौके पर ही शख्स की मौत हो गई। इस वीडियो को अभी तक 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं ढेरों यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
पोल पर चढ़कर शख्स ने छू लिया हाईटेंशन तार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप डर जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स बिजली की तार वाली ऊंची पोल पर चढ़ता नजर आ रहा है। तार के बीच से निकलता हुआ ये शख्स खंभे के सबसे ऊपर से गुजर रही तार के पास पहुंच जाता है। इसके बाद वह शख्स उस बिजली की तार को छू लेता है, जिसके बाद वहां से तेज आग निकलती है और वह शख्स नीचे जमीन पर गिर जाता है। वीडियो में बहुत सारे लोग उस खंभे के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं, जो उसका वीडियो बना रहे होते हैं। इस तरह बिजली की तार छू कर उस शख्स ने खुदकुशी कर ली।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
What Do People Expect To Happen When Touching An Electric Wire?🤨🤦🏽♂️ pic.twitter.com/y251DuCMOR
— 🚘BrutalCams🎥 (@BrutalCams) July 31, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट भी करने लगे। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'नीचे गिरने से पहले ही वह शख्स मर चुका था'। वहीं अधिकतर यूजर्स ने कमेंट के माध्यम से ये जानना चाहा है कि आखिर उस शख्स ने सुसाइड क्यों किया? इस तरह से सुसाइड करने के वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए थे, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन पर चढ़कर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार छू लिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप