सीरिया में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 53 लोगों की मौत; आरोप ISIS पर

 
isi attack

सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, ''होम्स के पूर्व में अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में आईएस के आतंकवादियों के हमले के दौरान ट्रफल शिकार करने वाले 53 नागरिक मारे गए।''

 

बेरूत। सीरिया में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि, उसने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि एक विस्फोट में चार अमेरिकी सैन्यकर्मी घायल हो गए। इस धमाके में एक वरिष्ठ आईएसआईएस नेता की भी मौत हो गई। आईएसआईएस नेता की पहचान हमजा अल-होम्सी के रूप में हुई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, ''होम्स के पूर्व में अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में आईएस के आतंकवादियों के हमले के दौरान ट्रफल शिकार करने वाले 53 नागरिक मारे गए। पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा कि मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे।'' ऑडी ने सरकार समर्थक रेडियो स्टेशन शाम एफएम को बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद उनके शवों को अस्पताल लाया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी शुक्रवार को हमले की सूचना दी। हाल के वर्षों में सीरिया के मध्य, उत्तर-पूर्वी और पूर्वी क्षेत्रों में ट्रफल शिकार करते समय महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों को निशाना बनाया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web