बड़ा आतंकी हमला बलूचिस्तान के ग्वादर में, कई चीनी नागरिकों के मारे जाने की खबरें, पाक ने साधी चुप्पी

China Pakistan Relations: पाकिस्तान के ग्वादर में एक आतंकी हमले की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में चीन के कर्मियों को निशाना बनाया गया है। हमलों में कई चीनी नागरिकों के मारे जाने या फिर उनके गंभीर रूप से घायल होने की खबरें आ रही हैं।
इस्लामाबाद। बलूचिस्तान के ग्वादर में एक बड़े आतंकी हमले की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि फकीर कॉलोनी ब्रिज के पास एक चीनी कंपनी के वाहन को आतंकियों ने निशाना बनाया है। ग्वादर वह जगह है जहां पर चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि चीनी काफिले को निशाना बनाकर कई आतंकियों ने हमला किया है। स्थानीय रिपोर्ट्स पर अगर यकीन करें तो सुरक्षाबल पिछले करीब दो घंटे से ज्यादा समय से अज्ञात हमलावरों के साथ गोलीबारी में लगे हुए हैं। अभी तक घायलों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
शहर हाई अलर्ट पर
अधिकारियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रखा है और यहां से किसी से भी निकलने और दाखिल होने पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आने वाले समय में यात्रा में देर हो सकती है। साथ ही ग्वादर बंदरगाह पर शिपिंग में भी बाधा आ सकती है। कहा जा रहा है कि हमले में कई चीनी नागरिकों की मौत भी हो गई है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आत्मघाती दस्ते माजिद ब्रिगेड ने ली है। बीएलए का दावा है कि ग्वादर में हमले में उसने चार चीनी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना के नौ कर्मियों सहित 13 को मार डाला। बीएलए की मजीद ब्रिगेड की तरफ से ये हमले हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
चीन ने दी नागरिकों को सलाह
ग्वादर में अभी तक विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी जा रही है। यहां पर सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। चीनी इंजीनियरों के काफिले पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हमला हुआ था। दो घंटे बाद भी हालात मुश्किल बने हुए थे। हमले के बाद पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से दो हमलावरों की तस्वीरें जारी की गई हैं। अस्पताल और स्थानीय सूत्रों ने भी हमले में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
चीन ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
चीन ने सीपीईसी प्रोजेक्ट्स के साथ पाकिस्तान में 48 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। इस साल अप्रैल में चीन की तरफ से पाकिस्तान की आर्मी से बातचीत की गई थी। चीन ने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान चीनी नागरिकों और बलूचिस्तान में होने वाले हमलों को रोकने में विफल रहा तो ठीक नहीं होगा। चीन गए इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को चीन की तरफ से आगाह किया गया था। सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के चीन दौरे पर भी इस बात की तरफ ध्यान दिलाया गया था। हाल ही में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि चीन, सीपीईसी और इसमें शामिल अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप