लूटमार मच रही कंगाल पाकिस्तान में, लुटेरों ने टेलर की दुकान भी नहीं छोड़ी, लूट लिए 25 सूट

लूटपाट की यह घटना शहर के रहवाली इलाके में स्थित दर्जी की दुकान में हुई। लूटेरे दुकान के अंदर बतौर ग्राहक दाखिल हुए थे। शॉप पर काम करने वाले लोग ईद-उल-फितर को लेकर ऑर्डर पूरा करने में बिजी थे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक टेलर की दुकान पर डाकुओं ने हमला कर दिया और 25 सूट लेकर फरार हो गए। एआरवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, डाकू अपने साथ शॉप में रखी कुछ अन्य कीमती सामग्रियां भी लेकर गए। लूटपाट की यह घटना शहर के रहवाली इलाके में स्थित दर्जी की दुकान में हुई। बताया जा रहा है कि लूटेरे दुकान के अंदर बतौर ग्राहक दाखिल हुए थे। शॉप पर काम करने वाले लोग ईद-उल-फितर को लेकर ऑर्डर पूरा करने के काम में जुटे हुए थे। इसी बीच अंदर दाखिल होते ही डाकुओं ने वहां काम करने वाले लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद जमकर लूटपाट की गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रिपोर्ट के मुताबिक, लुटेरे अपने साथ कुल 25 सूट ले उड़े जिन्हें सिलवाने के लिए टेलर के पास भेजा गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने शॉप के स्टाफ के लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। कुछ देर तक उन्हें प्रताड़ित करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। दुकानदार ने प्रसाशन से इस घटना पर तुरंत एक्शन लिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि दुकान पर काम करने वाले लोगों को न्याय जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वारदात के चलते आर्थिक तौर पर उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
स्ट्रीट क्राइम में हो रही तेज बढ़ोतरी
बिजनेस ब्रेकॉर्डर की ओर से पाकिस्तान को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कहा गया कि पाकिस्तानी रुपये में गिरावट के बीच देश में अपराध दर में बढ़ोतरी होती जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो खास तौर से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में सड़क अपराध में ज्यादा वृद्धि हुई है। देश में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है। गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दों के बीच स्ट्रीट क्राइम बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि पाकिस्तान में कुछ गिरोह ऐसे हैं जो अब बेखौफ होते जा रहे हैं। कराची देश का सबसे बड़ा शहरी केंद्र है। यहां हाल के समय में स्ट्रीट क्राइम में कुछ गिरावट तो जरूर आई है लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
'विरोध करने पर लुटेरे मार देते हैं गोली'
नागरिक-पुलिस संपर्क समिति (CPLC) का हवाला देते हुए बिजनेस ब्रेकॉर्डर ने बताया, 'कराची में सड़क पर होने वाले अपराधों में खतरनाक वृद्धि देखी गई। ज्यादा चिंता की बात यह है कि विरोध करने पर लुटेरों की ओर से लोगों को गोली मार दी जाती है। 2023 के पहले तीन महीनों के दौरान 21,000 से अधिक मामले दर्ज हुए। हालांकि, वास्तविक आंकड़े इससे कहीं अधिक हो सकते हैं। देश के दूसरे शहरों का भी कुछ ऐसा ही हाल है। लोग लूटपाट की ऐसी घटनाओं से तंग आ चुके हैं। प्रशासन पर घटनाओं को रोकने की चुनौती बढ़ती जा रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप