पाक के लिए कोढ़ में खाज जैसे हालात, करेंसी डॉलर के मुकाबले 300 रुपये तक लुढ़की 

 
Pakistan Economic Crisis

पाकिस्तानी रुपया गुरुवार को और लुढ़ते हुए 1 डॉलर के मुकाबले 300 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर करेंसी वाले देशों में से एक पाकिस्तान हो गया है। देश में संकट लगातार बढ़ रहा है।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए हालात कोढ़ में खाज जैसे हो गए हैं। कभी उसकी तुलना श्रीलंका से होती है तो कभी वेनेजुएला के आर्थिक हालात के बरक्स पाकिस्तान को रखा जाता है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है। सड़कों पर उपद्रव और पाकिस्तानी रुपये की हालत इसकी गवाही दे रहे हैं। पाकिस्तानी रुपया गुरुवार को और लुढ़ते हुए 1 डॉलर के मुकाबले 300 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर करेंसी वाले देशों में से एक पाकिस्तान हो गया है। पाकिस्तानी करेंसी में गुरुवार को 3.3 फीसदी की गिरावट आई और इसके साथ ही रुपया अब तक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इससे पहले बुधवार को ही रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान की इकॉनमी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। मूडीज ने कहा था कि यदि पाकिस्तान को आईएमएफ से बेलआउट नहीं मिल पाया तो फिर वह डिफॉल्टर देश बन जाएगा। वहीं तमाम मिन्नतों के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को लोन नहीं दिया है। यहां तक कि उसकी टीम एक महीने तक इस्लामाबाद में रही थी और पाक सरकार की तमाम फाइलों को खंगाला भी था, लेकिन बिना लोन का भरोसा दिए ही उसकी टीम वापस लौट गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अब तो आईएमएफ से लोन मिलने की उम्मीद और कम हो गई है। इसकी वजह यह है कि देश के आंतरिक हालात बेहद खराब हैं। इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर जैसे शहरों में सेना तैनात है। हर जगह उपद्रव के हालात हैं और इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा का दौर जारी है। इमरान खान को जिस तरह अदालत के अंदर से गिरफ्तार किया गया, उस पर भी सवाल उठा रहे हैं। चर्चा यहां तक है कि हालात नहीं संभले तो फिर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा जैसे राज्य में आपातकाल भी लगाया जा सकता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web