Kyiv Meteor: आग का रहस्यमय गोला दिखा यूक्रेन के आकाश में, UFO या कुछ और? दहशत में आए लोग

Ukraine Fireball Meteor Explodes: यूक्रेन की राजधानी कीव के आकाश में आग का विशाल गोला दिखाई दिया है। इस गोले का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया है। पहले कहा गया था कि यह नासा का सैटलाइट हो सकता है जो कीव के आकाश में गिरा है लेकिन बाद में अमेरिकी एजेंसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
कीव। यूक्रेन में भीषण युद्ध के बीच कीव के आसमान में आग का एक विशाल गोला दिखाई दिया है। पहले यह रिपोर्ट आई थी कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का सैटलाइट गिरा है लेकिन अब उसने इसका खंडन किया है। नासा ने कहा कि RHESSI सैटलाइट यूक्रेन में नहीं गिरा है। यूक्रेन के आसमान में इतना तेज प्रकाश दिखाई दिया जिससे लोगों को लगा कोई उल्कापिंड धरती पर गिरा है। युद्ध के बीच इस प्रकाश को देखकर लोग दहशत में आग गए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस आग के गोले के बाद कीव के आसमान में एयर रेड का अलर्ट जारी कर दिया गया। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अज्ञात ऑब्जेक्ट कीव के आसमान में दिखाई दे रहा है। ठीक उसी समय एयर रेड के सायरन सुनाई देने लगे और अटकलों का बाजार गरम हो गया। स्थानीय लोगों को डर सताने लगा कि कहीं यह नासा का RHESSI सैटलाइट तो नहीं है। यह सैटलाइट 21 साल के बाद धरती पर गिर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
नासा ने दिया बयान, लोगों ने ली राहत की सांस
यूक्रेन के अधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह नासा का सैटलाइट था लेकिन बाद में अमेरिकी एजेंसी ने इस अटकल को खारिज कर दिया। नासा ने कहा कि उसका सैटलाइट अभी अंतरिक्ष में अपनी कक्षा में मौजूद है। नासा के इस बयान के बाद स्थानीय लोगों का डर खत्म हुआ। कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गेई पोपको ने कहा कि 19 अप्रैल को करीब 10 रात को कीव के आकाश में किसी ऑब्जेक्ट का बहुत तेज प्रकाश दिखाई दिया।
Can’t catch a break... First air raid alert in Kyiv in several days went off tonight. The reason? According to authorities, NASA satellite debris fell to earth, passing through the airspace of Ukraine’s capital around 10pm and illuminating the sky. pic.twitter.com/vSlmCoUY5W
— Christopher Miller (@ChristopherJM) April 19, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एयर रेड अलर्ट को सक्रिय कर दिया गया। हालांकि एयर डिफेंस को इस ऑपरेशन में नहीं शामिल किया गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान जारी करके कहा कि यह तेज चमक किसी सैटलाइट या उल्कापिंड के गिरने की हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रकाश किसी चीज से आया था। कीव के आकाश में अक्सर रूसी सेना हमले करती रहती है। इस वजह से रूस के ऊपर भी शक की सूई उठ रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप