किम जोंग के इरादे बेहद खतरनाक, जंग की तैयारी में जुटे, सेना के टॉप जनरल को बदल डाला

Kim Jong un fires north korea top general : नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। किम ने अपने टॉप जनरल को हटाने के बाद सेना से जंग के लिए तैयार रहने को कहा है।
नई दिल्ली। Kim Jong un fires north korea top general: पिछले काफी वक़्त से सुर्खियों से लापता रहने के बाद एक बार फिर उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन का नाम लाल सुर्खियों में झलका है। क्योंकि उत्तर कोरिया से खबरें छनकर सामने आ रही हैं उसे अगर सही ढंग से पढ़ा जाए तो उत्तर कोरिया के इरादे बेहद खतरनाक हो चुके हैं। और किम जोंग उन ने अब अपनी सेना को जंग के लिए तैयार रहने का फरमान सुना दिया है। इसका अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि किम जोंग का कुछ ऐसा करने का इरादा है जिससे एशिया के इलाके में कुछ दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं और यहां के हालात बदल भी सकते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया की खबर
उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल KRT पर दिखाई जा रही खबरो के मुताबिक किम ने बुधवार को ही केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक बुलाई और उसमें उत्तर कोरिया के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने और उनके बढ़ते हुए कदमों को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में चर्चा की।
किम जोंग का इरादा खतरनाक
अब किम जोंग उन अपने किस दुश्मन का जिक्र कर रहे थे, ऐसा तो कुछ सामने आया लेकिन इतना तो साफ हो गया कि उनके इरादे हैं बेहद खतरनाक। खुलासा ये भी हुआ हैकि किम जॉन्ग उन ने एक बार फिर अपनी फितरत के मुताबिक एकऐसा काम कर दिया जिसने पूरे मुल्क में ही हल्ला कर दिया कि कुछ बड़ा होने जा रहा है। किम जॉन्ग उन ने फौज के साथ हुई अपनी बैठक के दौरान सेना के टॉप जनरल को बदल दिया।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
जनरल को हटाया और सेना को अलर्ट किया
किम जॉन्ग उन ने ये कहते हुए अपने जनरल को बदल दिया कि वो युद्ध के वक़्त के लिए वो अच्छे जनरल नहीं साबित हो सकते हैं और हम रिस्क लेने की हालत में भी नहीं हैं लिहाजा जिम्मेदारियों को बदलना जरूरी है साथ ही अब हमारी सेना को पूरी तरह से जंग के लिए कमर कस लेनी चाहिए।
किम के कदम से अटकलों का बाजार गर्म
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक सेना के टॉप कमांडर जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सू इल को हटाकर री योंग गिल को नया जनरल बनाया गया है। पाक सू इल को हटाने के पीछे यूं तो कोई खास वजह नहीं बताई गई है। इसके अलावा अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि उत्तर कोरिया के मौजूदा रक्षा मंत्री री योंग गिल अपने पद पर रहेंगे या नहीं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्या किम का निशाना दक्षिण कोरिया
वैसे सरकारी टीवी की खबरों पर यकीन किया जाए तो अपनी मीटिंग के दौरान किम जोंग एक मैप पर प्वाँटर से जिस इलाके को दिखा रहे थे वो दक्षिण कोरिया का सियोल इलाका था। इसी बीच किम जोंग उन ने देश में हथियारों के उत्पादन का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है और आने वाले समय में इसके विस्तार करने की संभावनाओं को नई उड़ान दी है। जो अब टॉक ऑफ द टाउन है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
हथियारों का उत्पादन बढ़ाने का फरमान
पिछले हफ्ते ही किम जोंग उन ने देश की कई फैक्टरियों का जायजा लिया था जहां हथियारों का उत्पादन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, किम जोंग ने सेना के कमांडरों को ज्यादा से ज़्यादा मिसाइल इंजन, तोपखाने और दूसरे हथियारों को बनाने और उन्हें हरदम तैयार रखने का हुक्म जारी किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659