Italy Boat Accident: इटली नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 62, कम से कम 80 लोगों को बचाया

रोम। इटली के तट पर आ रहे एक प्रवासी जहाज के रविवार को डूबने से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 62 हो गई, मृतकों में 14 बच्चें भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया ने यह सूचना दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि क्रोटोन के कैलाब्रियन तटीय शहर के पास सुबह-सुबह खचाखच भरे जहाज के चट्टानों से टकरा जाने के बाद कम से कम 80 लोगों को बचाया गया। बचाए गए लोगों में तीन संदिग्ध तस्कर शामिल हैं। तस्करों को हिरासत में लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी
इटली की राष्ट्रीय दमकल और बचाव दल विजिली डेल फूको के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कम से कम दस लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज पिछले हफ्ते तुर्की से दक्षिणी इतालवी क्षेत्र कैलाब्रिया के लिए रवाना हुआ था। जहाज के ख़राब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डूबने की सूचना थी। अधिकांश शव समुद्र तट से बरामद किए गए, जबकि अन्य समुद्र में पाए गए।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
जहाज में सवार अधिकांश लोग ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थी थे। मीडिया ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हवाले से कहा कि डूबने वालों में बारह से अधिक पाकिस्तान के लोग भी शामिल थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप