सीरिया की तरफ से आ रहा एयरक्राफ्ट को मार गिराया इजरायल ने, दोनों देशों के बीच बढ़ सकता है तनाव

इजरायल ने एक बार फिर ऐसा कदम उठाया है, जिससे सीरिया के साथ उसके संबंधों में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। इजरायल ने सीरिया की तरफ से उनके हवाई क्षेत्र में घुसने जा रहे एयरक्राफ्ट को हवा में ही मार गिराया है। हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चला है कि एयरक्राफ्ट शूट करने से क्या नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली। इजराइयल और सीरिया के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है। इजरायल की सेना ने सीरिया की तरफ से उनके हवाई क्षेत्र में घुस रहे एयरक्राफ्ट को मार गिराने का दावा किया है। एजेंसी के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी कर एयरक्राफ्ट शूट करने की जानकारी दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
IDF ने कहा है कि एक अज्ञात एयरक्राफ्ट उनकी सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जिसे उन्होंने शूट कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि फाइटर जेट किसी भी तरह का खतरा पैदा करने की कोशिश नहीं कर रहा था, लेकिन उसे एहतियात के तौर पर गिरा दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
मार्च में 6 बार की बमबारी
बता दें कि इजरायल और सीरिया के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है। इजरायल ने सीरिया में कई इलाकों पर यह कहकर बमबारी की है कि यहां ईरान समर्थित आतंकी अपनी गतिविधियां चलाते हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक इस्राइल ने सिर्फ मार्च में ही सीरिया के 6 अलग-अलग ठिकानों पर बमाबारी की।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कई चौकियों को बनाया निशाना
इजरायल के इस एक्शन के एक दिन पहले ही सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस्राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में छापामार कार्रवाई करते हुए कई चौकियों को निशाना बनाया। पश्चिम की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि इजरायल ने मध्य क्षेत्र में कई हवाई अड्डों को निशाना बनाया। इजरायल की सेना ने सीरिया में किए गए हालिया हमले के बारे में ज्यादा डीटेल देने से इनकार कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
रिहायशी इमारत पर हुआ था अटैक
इससे पहले फरवरी 2022 में इजरायल ने दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर मिसाइल दागी थी। रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सीरिया: हमले में मारे गए थे 53 लोग
इससे पहले भी सीरिया में एक और हमला हुआ था, जिसमें कि करीब 53 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया था। सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया था कि ये बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप