इजरायल: तेल अवीव में हुए आतंकवादी हमले में एक की मौत, अन्य 5 घायल; यह निर्देश दिया PM नेतन्याहू ने 

 
Israel

यरुशलम। इजरायल के तेल अवीव में हुए एक संदिग्ध हमले में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मैगन डेविड एडोम एंबुलेंस सेवा के मुताबिक, तेल अवीव हमले के सभी पीड़ित पर्यटक थे। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रिजर्व बॉर्डर पुलिस को बुलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सेना को आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए अतिरिक्त बलों को जुटाने का निर्देश दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

क्या है पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने साइकिल लेन पर चल रहे पर्यटकों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हैं। हालांकि, पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।

पुलिस के अनुसार, तेल अवीव के चार्ल्स क्लोर पार्क में आतंकवादी द्वारा लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से उपजा हंगामा पास के एक गैस स्टेशन में मौजूद एक अधिकारी ने सुना। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पुलिसकर्मियों ने हमलावर को किया बेअसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी जब हमलावर की कार के पहुंचे, तो वह अपने हथियार तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने हमलावर को बेअसर कर दिया।   


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सबूत जुटाने में जुटी पुलिस
तेल अवीव के पुलिस प्रमुख अमीचाई एशद ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने तेल अवीव में एक साइकिल लेन गाड़ी चढ़ा दी और पैदल तल रहे कई यात्रियों को टक्कर मारी और फिर पलट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस हमलावर के इरादों और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और सबूत के लिए इलाके में छानबीन की जा रही है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web