Israel: बाइडेन की सलाह पर नेतन्याहू ने कहा, अंदरूनी मामलों में बाहरी दखलंदाजी मंजूर नहीं, जानें और क्या कहा...

इजराइली प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, हम नहीं चाहते कि कोई बाहरी ताकत हमारे घरेलू मामलों में दखल दे। 
 
Israel: बाइडेन की सलाह पर नेतन्याहू ने कहा, अंदरूनी मामलों में बाहरी दखलंदाजी मंजूर नहीं, जानें और क्या कहा...

नई दिल्ली। ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स पर देश में भारी विरोध का सामना कर रहे इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अमेरिकी राष्ट्रपति की इस मामले पर सलाह नागवार गुजरी। जो बाइडेन ने इजराइल के हालात पर चिंता जाहिर की थी। इसे नेतन्याहू ने घरेलू मामलों में दखलंदाजी माना और बाइडेन को इजराइल के घरेलू मामलों से दूर रहने की सलाह दी। इजराइली प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, हम नहीं चाहते कि कोई बाहरी ताकत हमारे घरेलू मामलों में दखल दे। इजराइली सरकार और जनता अच्छे से जानती है कि इन मामलों से कैसे निपटा जाता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बाइडेन के बयान पर इजराइली प्राइम मिनिस्टर ने कहा, इजराइल संप्रभु यानी सॉवरेन देश है। वो अपने फैसले खुद करता है और ये देश के हित में होते हैं। इस मामले में किसी दूसरे को देश को हम दखलंदाजी का अधिकार नहीं देते। नेतन्याहू ने आगे कहा, बाइडेन को मैं 40 साल से जानता हूं। वो इजराइल के बारे में हमेशा सही सोचते आए हैं। हम अपने लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी

ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स पर जो दो तीन दिक्कतें थीं, हमने उन बातों को बिल से हटा दिया था। अब संसद में इस बात बातचीत होगी। वहीं, नेतन्याहू ने 26 मार्च को अपने रक्षा मंत्री योआव गैलैंट को बर्खास्त कर दिया था। योआव ने एक दिन पहले टीवी इंटरव्यू में कहा था कि देश के न्यायालय को कमजोर करने के लिए लाए गए बिल से मिलिट्री में भी फूट पड़ रही है। ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात

दरअसल, बीते दिन जो बाइडेन ने मीडिया से बातचीत में कहा था, इजराइल की हालात को लेकर मुझे बहुत फिक्र है। वहां डेमोक्रेसी सही तरीके से चलनी चाहिए। उम्मीद है नेतन्याहू हालात को समझेंगे और जो जरूरी होगा वो समझौता करेंगे। हम वहां के हालात पर नजर रख रहे हैं। बाइडेन ने आगे कहा था, दूसरे लोगों की तरह मैं भी इजराइल का बहुत बड़ा सपोर्टर हूं। इसलिए वहां जो कुछ हो रहा है, उसको लेकर फिक्रमंद हूं। हम वहां दखलंदाजी नहीं करना चाहते। अमेरिका का रुख पहले भी यही था और अब भी यही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web