और खतरनाक हुआ इजरायल, सीरिया से रॉकेट दागे जाने के बाद किया पलटवार, ताबड़तोड़ जवाबी हमले किए

 
Israel

इज़राइल की सेना ने दावा किया कि सीरियाई क्षेत्र से 6 रॉकेट दागे जाने के बाद उसकी सेना ने रविवार तड़के सीरिया में जवाबी हमले किए। इज़राइली सेना ने शुरू में कहा था कि दूसरे हमले में जब तीन रॉकेट दागे गए, तो उसने सीरिया के उन इलाकों में पोत से गोलाबारी की, जहां से ये रॉकेट दागे गए थे।

 

नई दिल्ली। Israel Missile attack: इजरायल पर हमास और सीरिया के हमले के बाद वह और खतरनाक हो गया है। सीरिया से रॉकेट दागे जाने के बाद जवाब में इजरायली सेना ने भी ताबड़तोड़ जवाबी हमले किए। इज़राइल की सेना ने दावा किया कि सीरियाई क्षेत्र से 6 रॉकेट दागे जाने के बाद उसकी सेना ने रविवार तड़के सीरिया में जवाबी हमले किए। इज़राइली सेना ने शुरू में कहा था कि दूसरे हमले में जब तीन रॉकेट दागे गए, तो उसने सीरिया के उन इलाकों में पोत से गोलाबारी की, जहां से ये रॉकेट दागे गए थे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बाद में इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें सीरियाई ‘फोर्थ डिविज़न‘ का परिसर और राडार एवं तोपखाना चौकियां शामिल हैं। इज़राइली सेना ने कहा कि रविवार तड़के दो रॉकेट इज़राइल की सीमा में दागे गए, जिनमें से एक को हवा में ही मार गिराया गया, जबकि दूसरा खुले इलाके में गिरा। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

पहला हमला शनिवार को हुआ था, जिसमें एक रॉकेट इज़राइल द्वारा देश में शामिल किए गए गोलान हाइट्स के एक खेत में गिरा था। वहीं, तबाह की गई एक अन्य मिसाइल के टुकड़े सीरिया की सीमा के पास जॉर्डन के क्षेत्र में गिरे। जॉर्डन की सेना ने इसकी पुष्टि की। हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

फिलिस्तीनी समूह ने ली शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी
बेरूत के अल मयादीन टीवी ने खबर दी है कि दमिश्क स्थित फिलस्तीनी समूह ने शनिवार को तीन मिसाइलें दागने की जिम्मेदारी ली है। यह समूह सीरियाई सरकार के प्रति वफादार माना जाता है। खबर में ष्अल कुदुस ब्रिगेडष् के हवाले से कहा गया है कि फिलस्तीनी समूह ने अल अक्सा मस्जिद पर पुलिस के छापे के जवाब में ये रॉकेट दागे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

 इस बीच, फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कब्जाए गए वेस्ट बैंक के अज़्ज़ोन शहर में इज़राइली सुरक्षा बलों ने 20 वर्षीय फिलस्तीनी युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए। इज़राइली सेना ने कहा है कि सैनिकों ने पथराव कर रहे और विस्फोटक उपकरण फेंक रहे फलस्तीनियों पर गोली चलाई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना की कार्रवाई में मारे गए युवक की पहचान आइद सलीम के तौर पर की है। 

सीरिया से ये रॉकेट हमले इज़राइली पुलिस की ओर से यरूशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद परिसर में मारे गए छापे की पृष्ठभूमि में किए गए हैं। रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान इस छापे को लेकर फलस्तीनियों ने गुस्सा जाहिर किया है, जबकि इसके जवाब में लेबनान और गाज़ा पट्टी में फलस्तीनी चरमपंथियों ने इज़राइल पर रॉकेट हमले किए हैं। इसकी प्रतिक्रिया में इज़राइल के जंगी विमानों ने गाज़ा पट्टी में हमास से कथित रूप से जुड़े स्थलों और दक्षिणी लेबनान पर हमले किए।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शनिवार देर रात यरूशलम में तनाव फिर तब बढ़ गया, जब सैकड़ों फलस्तीनी नमाज़ियों ने खुद को मस्जिद में बंद कर लिया। इसके बाद, इज़राइली पुलिस ने मस्जिद में बंद नमाज़ियों को रात में बाहर निकाला। इस तनाव के बाद इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने यहूदी त्योहार पासोवर के मौके पर वेस्ट बैंक और गाज़ा पट्टी से फिलस्तीनियों के इज़राइल में प्रवेश करने पर लगाई गई रोक को बढ़ा दिया है। गैलेंट ने कहा कि यह प्रतिबंध पिछले बुधवार को लागू किया गया था, जो आगामी बुधवार को त्योहार के संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web