क्या Tiktok यूजर्स का डेटा भेज रहा चीन? ब्रिटिश सरकार ने भी कर दिया ऐप बैन

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अब ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन पर टिकटॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। कैबिनेट कार्यालय मंत्री ओलिवर डाउडेन ने गुरुवार को संसद में इस बाबत घोषणा की।
नई दिल्ली। अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले भारत में टिकटॉक पर नकेल कसे जाने के बाद अब ब्रिटेन में भी इस एप पर बैन लगा दिया गया है। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अब ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन पर टिकटॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कैबिनेट कार्यालय मंत्री ओलिवर डाउडेन ने गुरुवार को संसद में इस बाबत घोषणा की। अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही अपने देशों में टिकटॉक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं। हालांकि, इस ऐप के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करने के आरोपों का खंडन किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
डेटा के प्रति सजग ब्रीटेन सरकार
डाउडेन ने सांसदों से कहा कि इस तरह के जोखिम की आशंका है कि टिकटॉक द्वारा सरकारी डेटा और सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा, ''संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए आज हम इस ऐप (टिकटॉक) को सरकारी उपकरणों पर प्रतिबंधित कर रहे हैं।'' मंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर उठाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इन देशों ने भी लगाया टिकटॉक पर बैन
भारत ने साल 2020 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था। चीन को अपना शुभचिंतक मानने वाले पाकिस्तान में भी टिकटॉक पर कम से कम चार बार बैन चुका है। हालांकि चीनी सरकार के दबाव में पाकिस्तान इस बैन को बार बार हटाता रहा है। सुरक्षा कारणों से बेल्जियम ने पिछले सप्ताह कम से कम 6 महीने के टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। हाल ही में 6 मार्च को डेनमार्क ने भी टिकॉक पर बैन लगाने का ऐलान किया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप