दुनिया के इन इलाकों में पैसे मिलते हैं बसने के लिए, मिलेंगी मुफ्त आवास सहित कई अन्य सुविधाएं

 
World Demography

World Demography: दुनिया भर में ऐसे कई स्थान हैं जहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए नए निवासियों की जरुत है। इन इलाकों का प्रशासन ऐसे लोगों को कई तरह की सुविधाओं देता है जो यहां बस कर कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं।  

 

नई दिल्ली। Will Get Money To Settle Here: दुनिया में आर्थिक असमानता और इस हद तक है कि जहां एक और अधिकांश देशों में जीवन की बुनियादी  जरुरतों को पूरा करने में ही करोडों लोग संघर्ष करते रहते हैं वहीं दुनिया भर में ऐसे कई स्थान हैं जहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए नए निवासियों की जरुत है। इन इलाकों का प्रशासन ऐसे लोगों को कई तरह की सुविधाओं देता है जो यहां बस कर कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं।  ये इलाके दुनिया के किसी पिछड़े देश में नहीं बल्कि सबसे अमीर देशों में स्थित है। जानते हैं इनके बारे में: -

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस शहर में रहने के मिलेंगे दो लाख 68 हजार
स्पेन में का पोंगा शहर बेहद सुंदर है और रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में इसकी गिनती होती है।  हालांकि यहां कि जनसंख्या करीब 851 है। देश की सरकार इस शहर की जनसंख्या बढ़ाना चाहती है। सरकार यहां बसने वालों को दो लाख 68 हजार का भुगतान करने के लिए तैयार है। अगर किसी के बच्चे हैं तो सरकार अतिरिक्त भुगतान भी करेगी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ग्रीस का टापू
एंटीकाइथेरा एक ग्रीक टापू है जहां सिर्फ 20 लोग ही रह रहे हैं।  सरकार ने यहां ग्रीक निवासियों को बसने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इसके साथ उसने दूसरे देशों के लोगों से भी यहां बसने की अपील की है। इस टापू पर बसने वाले व्यक्ति को पहले तीन वर्षों के लिए करीब 45 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे और जमीन और घर भी आवंटित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

स्विट्ज़रलैंड के इस शहर में रहने के लिए मिलेंगे 20 लाख
स्विट्ज़रलैंड के शहर अल्बिनन की आबादी भी सरकार बढ़ाना चाहती है और इसके लिए अच्छे खासे पैसे देने को भी तैयार है। यहां की सरकार 45 साल से का उम्र के नौजवानों को 20 लाख रूपए तो वहीं प्रति बच्चे 8 लाख रूपए का भुगतान करेगी। हालांकि शर्त है कि आपको वहां कम से कम 10 साल तक रहना होगा। फिलहाल इस शहर की आबादी केवल 240 लोगों की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web