अगर आपका बच्चा भी करता है ऐसी हरकतें, तो समझ जाएं पैरेंट्स दे रहे जरूरत से ज्यादा अटेंशन

 
child

Signs that you give more attention to child: बच्चा अगर इस तरह की हरकत करता है और हर बार पैरेंट्स होने के नाते उसकी बात मान लेते हैं तो ये संकेत है कि बच्चा बड़ा होने के बाद भी हर वक्त अटेंशन चाहता है।

नई दिल्ली। बच्चे का सही तरीके से पालन-पोषण काफी मुश्किल काम है। लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक परवरिश के लिए बैलेंस बनाकर रखना जरूरी है। बच्चे की परवरिश में कई बार मांएं देखभाल के नाम पर उन्हें बहुत ज्यादा पैंपर करने लगती है। हर वक्त उनके आसपास रहना और उनकी हर बात को मानना शुरू कर देती है। जिससे बच्चा हर वक्त आपकी अटेंशन चाहता है और ऐसा ना करने पर गुस्सैल या जिद्दी रवैया अपना लेता है। कई बार बच्चे बड़े ही नॉर्मल तरीके से अपनी सारी बात को मनवा लेते हैं। ऐसे में आप कैसे समझेंगी कि आप उसे जरूरत से ज्यादा अटेंशन दे रही हैं। अगर मां होने के नाते आपको बच्चे के लिए ये सारे काम करने पड़ रहे हैं तो समझ जाएं कि बच्चा हर वक्त आपकी अटेंशन चाहता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बच्चे के लिए अलग खाना बनाना
ये बात काफी नॉर्मल सी है लेकिन हर दिन आप उसके लिए अलग से कुछ स्पेशल खाना बनाती है। जिसे कि वो खा सके तो ये संकेत है कि बच्चा हर वक्त अटेंशन चाहता है और घर में चाहे कुछ भी बना हो लेकिन वो अपनी अलग डिमांड करता है और मजबूरन आपको उसे बनाना पड़ता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

हर डिमांड मान लेना
बच्चा आपसे हर वक्त कुछ ना कुछ डिमांड करता रहता है। जिसे आपको उसे मानना ही पड़ता है। फिर वो चाहे आपसे बातकर के कहे या इमोशनली। अगर हर बार आप बच्चे की बात पर झुक जाती हैं तो इसका मतलब है कि बच्चा हर वक्त आपकी अटेंशन चाहता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

बड़ों के बीच में बोलना
आप किसी के साथ बात कर रही हैं और बच्चा बीच-बीच में आपको रोक रहा है और अपनी बात बोल रहा है। तो इसका मतलब कि वो आपकी अटेंशन चाहता है। रिसर्च में पता चला है कि बच्चा जब तक सात साल का नहीं होता वो सेल्फ सेंटर्ड होता है। उसे दुनियादारी से मतलब नहीं होता। ऐसे में पांच साल के बच्चे को ये सिखाना कि बड़ों के बीच में नहीं बोलना चाहिए, समझ नहीं आएगा। लेकिन बच्चा अगर सात साल से बड़ा है और ऐसा करता है तो इसका मतलब कि  वो आपकी अटेंशन चाहता है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बच्चे की वजह से बाहर नहीं जा पाती
अगर आप बच्चे की हरकतों की वजह से बाहर नहीं जा पाती। या किसी पार्टी में वो आपको किसी और के साथ बात करने नहीं देता और पूरे टाइम अपनी ही डिमांड फुलफिल करवाता है तो ये लक्षण है कि वो अटेंशन लेना चाहता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बच्चा हमेशा आपके साथ सोता है

छोटे बच्चे तो मां के साथ ही सोते हैं। लेकिन 6-7 साल का होते-होते उन्हें अलग बेड पर लिटाने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि कुछ पैरेंट्स बच्चों को साथ लेकर सोते हैं। लेकिन अगर बच्चा आपकी मर्जी के बिना ही हर बार साथ में सोता है तो ये लक्षण है कि वो हमेशा आपकी अटेंशन चाहता है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web