'भिखारी नहीं हूं', पाकिस्तानी वित्त मंत्री IMF से मीटिंग रद्द होने के बाद बौखला उठे

 
ishaq dar

पाकिस्तान के वित्त मंत्री आईएमएफ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए वॉशिंगटन जाने वाले थे। तभी अचानक उन्होंने दौरा कैंसल कर दिया। सवाल उठने लगे तो इशाक डार भड़क गए।

 

इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान लगातार आईएमएफ के आगे बेलाउट पैकेज के लिए गिड़गिड़ा रहा है। अब तक उसे आईएमएफ से मदद नहीं मिल पाई है। इसी बीच बेलाआउट पैकेज को लेकर बातचीत के लिए ही पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार अमेरिका जाने वाले थे। आखिरी समय में उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया। इसके बाद इस फैसले पर सवाल उठने लगे। चर्चा हुई कि आईएमएफ के अधिकारियों ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया है। इस बात से इशाक डार भी भड़क गए और उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कोई भिखारी नहीं है।'

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इशाक डार ने कहा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कहने पर उन्होंने दौरा रद्द किया है। आईएमएफ के अधिकारियों ने मिलने से इनकार नहीं किया है। ये बातें कोरी अफवाह हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान आईएमएफ का सदस्य है, कोई भिखारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि बेलआउट पैकेज को लेकर पाकिस्तान पस्त हो चुका है। उन्होंने कहा, आईएमएफ हमें स्प्रिंग मीटिंग में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकता है। यह यात्रा आईएमएफ के साथ पैदा हुए गतिरोधों की वजह से रद्द की गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पहले पता चला था कि पाकिस्तानी वित्त मंत्री वॉशिंगटन में विश्व बैंक और आईएमएफ की स्प्रिंग बैठक में हिस्सा लेंगे। 10 से 16 अप्रैल तक यह बैठक चलनी है। इस बैठक में बेलआउट पैकेज मिलने को लेकर आने वाली दिक्कतों पर भी बात हो सकती थी।  पाकिस्तान जनवरी से ही आईएमएफ के सामने पैकेज के लिए गिड़गिड़ा रहा है। आईएमएफ ने इसके लिए कड़ी शर्तें रखी हैं। इन शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान में मिनी बजट भी तैयार किया गया। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पाकिस्तान में इन दिनो महंगाई चरम पर है। लोग आटे और दाल के लिए तरस रहे हैं। इसके अलावा कर्ज के बोझ तले पाकिस्तन दबा पड़ा है। अब संकट से उबरने के लिए भी उसे कर्ज का ही रास्ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान पर चीन का ही 30 अरब से ज्यादा का कर्ज है। यह आईएमएफ के कर्ज से भी तीन गुना ज्यादा है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web