किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान घोड़ा बिदकर घुसा भीड़ में, वीडियो हुआ वायरल

 
King Charles Coronation

King Charles Coronation: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स-3 और क्वीन कैमिला की ताजपोशी हुई। इस दौरान वे भव्य शाही बग्घी पर सवार हुए। उनके राज्याभिषेक में घुड़सवारों का लंबा काफिला उनके साथ चला, तभी एक घोड़ा बेकाबू हो गया।

 

नई दिल्ली। UK King Charles Royal Horse: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स III की ताजपोशी (King Charles III Coronation) का समारोह दुनियाभर में लाइव देखा गया। वहां किसी 'राजा' का 70 वर्षों बाद राज्याभिषेक किया गया, इस दौरान हजारों लोग बकिंघम पैलेस और उसकी सड़कों पर मौजूद रहे। किंग चार्ल्स III सोने-चांदी से सजी 6 घोड़ों की बग्घी पर सवार थे, और उनके साथ घुड़सवारों की पूरी पलटन चल रही थी। उस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दरअसल, किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान एक घोड़ा सैनिकों के झुंड में घुस गया। उससे भीड़ तितर-बितर होने लगी। घोड़े पर सवार सैनिक उसे काबू करने की कोशिश करता रहा, लेकिन काफी देर बाद भी घोड़ा काबू में नहीं आया। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में आप घोड़े को मार्च की लाइन से हटते हुए और भीड़-कंट्रोल करने वाले बैरियर से टकराते हुए देख सकते हैं। 

यह घटना किंग चार्ल्स III के वेस्टमिंस्टर एबे से बकिंघम पैलेस वापस जाने के कुछ ही मिनट बाद हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेटल बैरियर गिरने से दंग रह गए दर्शक घोड़े के रास्ते से हट गए। उस दौरान लोगों को चोट लगने की आशंका के चलते एक स्ट्रेचर लाया गया था, लेकिन इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

6 घोड़ों वाली बग्घी पर सवार थे किंग
किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला जिस बग्घी पर सवार थे, उसमें सफेद रंग के 6 घोड़े जोते गए। उन घोड़ों को 3 सारथी हांक रहे थे। बग्घी के पिछले हिस्से पर 2 सैनिक सवार थे। बग्घी के आगे-पीछे घुड़सवार सैनिकों का काफिला चल रहा था।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वेस्टमिंस्टर एबे चर्च में हुई ताजपोशी
ब्रिटिश सम्राट (किंग चार्ल्स-3) की बग्घी में 4 पहिये थे और रथ को हल्का, लेकिन मजबूत बनाया गया। उस बग्घी पर किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला अंदर बैठे थे। इस बग्घी का इस्तेमाल किंग की ओर से वेस्टमिंस्टर एबे चर्च में ताजपोशी में शामिल होने के लिए जाते समय किया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web