यहां नाश्ता उड़ने लगता है हवा में, खाने के लिए करनी पड़ती है खासी मशक्कत! चौंका रहा है Video

 
astro food

आपने लोगों को तसल्ली से ब्रेड और बटर या फिर किसी भी स्प्रेड के साथ ब्रेड खाते हुए लोगों को देखा होगा लेकिन आज एक ऐसा वीडियो देखिए जहां टाइम से नहीं खाया तो ब्रेड ही उड़ जाता है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हम यूं तो बहुत से वीडियो देखते रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही होते हैं, जिन्हें हम देखन या तो पसंद करते हैं या फिर आगे के लिए सेव कर लेते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो पालतू जानवरों या जंगल से जुड़े होते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिसमें लोग अपने टैलेंट को शोकेस कर रहे होते हैं। हालांकि कई बार कुछ इतनी हटकर चीज़ें दिख जाती हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हवा में उड़ रहे ब्रेड पर शहद लगाकर खाने की कोशिश कर रहा है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला कोई चीज़ हवा में कैसे उड़ सकती है, जबकि ग्रैविटी के बारे में हम सभी जानते हैं। तो हम आपको बता दें कि ये वीडियो इंटरेशनल स्पेस सेंटर का है और इसमें दिख रहा शख्स एक एस्ट्रोनॉट है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हवा में उड़ती ब्रेड और शहद
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एस्ट्रोनॉट बडे़ ही आराम से ब्रेड को हवा में छोड़कर आराम से शहद ला रहा है और इस पर लगाता है। इतना ही नहीं वो शहद को ब्रेड पर ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से लगाता है, फिर वो नीचे नहीं गिरता। कई बार तो शख्स ब्रेड और शहद को यूं तो हवा में छोड़ देता है और फिर उसे पकड़कर खाने लगता है। उसे ऐसा करता देखकर आपको भले ही अजीब लगे लेकिन अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं होने की वजह से ऐसा ही होता है। वीडियो में दिख रहे शख्स संयुक्त अरब अमीरात के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी हैं।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वीडियो पर लोगों ने जताई हैरानी
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Astro_Alneyadi नाम से शेयर किया गया है। इसे 20 अगस्त को शेयर किया गया है और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है, जबकि 2 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी खूब आए हैं। किसी ने इस पर आश्चर्य जताया तो एक यूज़र ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि ग्रैविटी ज़ीरो होने के बाद भी शहद बॉल का आकार कैसे ले लेती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web