ग्रीस: समुद्र में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, अब तक 79 की मौत, सैकड़ों लोग लापता

ग्रीस के दक्षिणी तट पर पेलोपोनीज क्षेत्र से करीब 75 किलोमीटर दूर देर रात शरणार्थियों से भरा छोटा जहाज डूब गया। इसमें करीब 400 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की मदद ली जा रही है।
एथेंस। ग्रीस में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दक्षिणी पेलोपोनिसे क्षेत्र से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में देर रात प्रवासियों से भरी मछली पकड़ने वाला छोटा जहाज डूब गया। इस हादसे में करीब 79 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं। हादसे की जानकारी होते ही तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। तटरक्षक बल ने बताया कि अंधेरे के कारण रेक्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था लेकिन गुरुवार तड़के ही इसे फिर से शुरू कर दिया गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अब तक 104 लोग बचाए जा चुके
घटना में बचाए गए दर्जनों प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा से शिविरों में उपचार के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 104 लोगों को बचाया जा चुका है। इनमें मिस्र के 30, पाकिस्तान के 10, सीरिया के 35 और दो फिलिस्तीनी शामिल हैं। यूनान तटरक्षक बल ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि नौका पर सवार कितने यात्री लापता हैं। माना जा रहा है कि इटली जा रही यह नौका पूर्वी लीबिया के टोब्रुक इलाके से रवाना हुई थी।
Another horrific shipwreck in the Mediterranean - this time near Greece - has claimed the lives of scores of people.
— António Guterres (@antonioguterres) June 14, 2023
As I’ve said before - every person searching for a better life deserves safety & dignity.
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यूएन ने हादसे पर जताया दुख
जानकारी के मुताबिक बचाए गए लोगों को कलामाता शहर ले जाया गया है। यहां के मेयर ने बताया कि सभी लोगों की उम्र 16-41 साल के बीच है। नौका में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नौका डूबने की घटना को भयावह करार दिया है। यूएन ने ट्वीट कर बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नाव में करीब 400 लोग सवार थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप