IMF से कर्ज दिलवा दो... पाकिस्तान अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया, राजदूत से वित्त मंत्री ने मांगी मदद

Pakistan IMF Bailout : पाकिस्तान आईएमएफ के साथ स्टाफ लेवल एग्रीमेंट साइन करने के लिए अमेरिका से मदद मांग रहा है। अमेरिका पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ती घनिष्ठता से खुश नहीं है। अभी तक पाकिस्तान को सिर्फ चीन से 'मित्र देश' के रूप में आर्थिक मदद हासिल हुई है।
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज हासिल करने के लिए पाकिस्तान सऊदी अरब से लेकर अमेरिका के आगे गिड़गिड़ा रहा है। इतिहास का सबसे गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा मुल्क डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। अब उसने अमेरिका से आईएमएफ के साथ डील साइन करने में मदद मांगी है। पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने गुरुवार को पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार को आश्वासन दिया कि वॉशिंगटन लंबे समय से रुके हुए आईएमएफ बेलआउट को अनलॉक करने में इस्लामाबाद की मदद करेगा। सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि यह बातचीत इस्लामाबाद में राजदूत के साथ वित्त मंत्री की बैठक के दौरान हुई। मीटिंग में राजदूत को वॉशिंगटन स्थित कर्जदाता के कार्यक्रम की प्रगति के बारे में बताया गया। इशाक डार ने अमेरिकी राजदूत से बेलआउट प्रोग्राम को अनलॉक करने में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया है। डार ने उन्हें सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर पर पुष्टि मिलने के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ 1 बिलियन डॉलर के वित्तपोषण को लेकर बातचीत चल रही है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
'हमें चाहिए और ज्यादा फंडिंग'
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, 'हमें अधिक संसाधनों और फंडिंग की जरूरत है।' जवाब में ब्लोम ने अमेरिका से सहयोग का आश्वासन दिया। पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डार ने राजदूत को देश के आर्थिक नजरिए और आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। ब्लोम के साथ बैठक से पहले इशाक डार ने पाकिस्तान में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत हमद ओबैद इब्राहिम सलीम अल-ज़ाबी से मुलाकात की थी जहां उन्होंने आर्थिक संबंधों पर चर्चा की थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सऊदी अरब तैयार, यूएई पर नजरें
आईएमएफ ने पाकिस्तान से मित्र देशों और बहुपक्षीय साझेदारों से बाहरी फंडिंग पर आश्वासन सुरक्षित करने के लिए कहा है। कई बार अनुरोध के बाद अनुमान है कि सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार हो गया है। अब पाकिस्तान की नजरें दूसरे 'मुस्लिम दोस्त' यूएई की तरफ हैं। बीते दिनों वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान पर अपनी एक फ्लैगशिप रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि सार्वजनिक कर्ज संकट से बचने के लिए पाकिस्तान को तत्काल विदेशी कर्ज का इंतजाम करना होगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप