अफगान सीमा पर तालिबान और पाकिस्तानी सेना में जमकर फायरिंग, तनाव चरम पर, अब क्या करेंगे मुनीर

Pakistan Taliban Clash: पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव बहुत बढ़ता जा रहा है। अफगान सीमा पर तोर्खम में आवाजाही रोके जाने के एक दिन बाद दोनों ही देशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। इसमें कुछ पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की खबर है। वहीं तालिबान ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को चेतावनी दी है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। एक तरफ तालिबान ने जहां तोर्खम सीमा को बंद कर दिया है, वहीं दोनों के बीच सोमवार को डूरंड लाइन पर जमकर गोलीबारी हुई है। स्थानीय लोगों ने अफगान सीमा पर जमकर गोलीबारी होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि भारी हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि तोर्खम सीमा को किसने बंद किया है लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते बहुत खराब हो गए हैं। तालिबानी प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि खैबर दर्रे के पास तोर्खम सीमा को बंद कर दिया गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने अभी इस गोलीबारी और सीमा को बंद किए जाने पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं पाकिस्तानी सेना के दो सूत्रों ने कहा है कि सीमा को बंद कर दिया गया है और तालिबान के साथ गोलीबारी हुई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2600 किमी लंबी सीमा है जो दशकों से विवाद का केंद्र रही है। तोर्खम सीमा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यात्रियों और सामान के आने जाने के लिए प्रमुख मार्ग है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पाकिस्तान और तालिबान के बीच कई बार गोलीबारी
पाकिस्तान के लंडी कोटाल इलाके के निवासी मोहम्मद अली शिरवारी ने कहा कि रविवार को सीमा को बंद कर दिया गया है और सोमवार को दोनों देशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। उन्होंने कहा, 'जब हमने सुबह गोलीबारी की आवाज सुनी तो हम चिंतित हो गए। हमें लगा कि दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। पिछले 2 दशक में अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार हो या तालिबान दोनों के समय ही कई बार पाकिस्तान और तालिबान के बीच गोलीबारी हो चुकी है।
1 Pakistani Frontier Corps personnel was injured in a firing exchange at Pak-Afghan border at Torkham, Khyber district. Border crossing has been closed for all traffic & pedestrians. Incident took place last night over a shifting of a patient. Firing continued till this morning. pic.twitter.com/deC5N49pLK
— The Khorasan Diary (@khorasandiary) February 20, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबानी सैनिकों में यह गोलीबारी ऐसे समय पर हुई है जब सीमा पर कई रास्ते बंद हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान की जमीन पर पनप रहे उग्रवाद से पूरी दुनिया में इसका असर पड़ेगा। इस बीच तालिबान बिलावल के बयान पर भड़क गया है और उसने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री को इस मुद्दे को प्राइवेट में उठाना चाहिए न कि पब्लिक मंचों पर।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप