अरबपति परदादा बनने की उम्र में बना बाप, पार्टनर 41 साल है छोटी, कहा- बेहतरीन है अनुभव!

जिस उम्र में लोगों के घर में दादा या परदादा बनने की खुशी शेयर की जाती है, उस उम्र में अरबपति शख्स ने बाप बनने की न्यूज़ ब्रेक की है। बच्चे के जन्म की बात सुनकर लोग हक्के-बक्के रह गए।
नई दिल्ली। Billionaire Becomes Father at 70: कहा जाता है कि सारी चीज़ें वक्त पर ही अच्छी लगती हैं। चाहे शादी-ब्याह हो या फिर बच्चे को जन्म देना। अगर ये समय पर हो तो बिना हिचकिचाए लोग आपकी खुशियों में शामिल होते हैं, लेकिन अगर इनका वक्त अजीब हो, तो खुशखबरी सुनकर ही दुनिया चौंक जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ एक अरबपति शख्स के साथ, जिसने 70 साल की उम्र में बच्चा पैदा करके सभी को हैरान कर दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ब्रिटेन के रहने वाले इस शख्स का नाम जॉन कॉडवेल (John Caudwell) है, जिन्होंने 70 साल की उम्र में अपने 7वें बच्चे को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि उनकी पार्टनर की उम्र 39 साल है और वो उनकी बेटी की उम्र की हैं। वैसे आपने ऐसे भी कई लोगों के बारे में सुना होगा, जो 70-75 की उम्र में परदादा-परदादी भी बन जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
41 साल छोटी पार्टनर से पैदा किया बच्चा
जॉन कॉडवेल (John Caudwell) की पार्टनर मोडेस्टा (Modesta Vzesniauskaite) की उम्र 39 साल है और वे साल 2008 में लिथुआनिया ओलंपिक्स में साइक्लिस्ट रह चुकी हैं। कपल काफी स्ट्रगल के बाद आखिरकार बच्चे को जन्म दे सका, जिसकी वजह से वे काफी खुश हैं। जॉन कॉडवेल ने तो बाकायदा ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। कभी सेकंड हैंड कारों को बेचने वाले कॉडवेल के पहले से ही 7 बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र उनकी मौजूदा पार्टनर से भी ज्यादा है। मोडेस्टा और जॉन पहले भी एक बेटे को जन्म दे चुके हैं और अब ये इस कपल का दूसरा बच्चा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बुढ़ापे में बच्चे के जन्म पर खुशी
कपल का कहना है कि वे आगे बच्चे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन इस बच्ची के जन्म से उन्हें काफी खुशी हुई है। कॉडवेल Phones4u नाम की कंपनी के मालिक थे, जिसे उन्होंने साल 2006 में £1.5 billion में बेची थी, जिसके बाद से वो सिर्फ चैरिटी वर्क कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिज्ञा ली है कि अपनी बेशुमार दौलत का 70 फीसदी हिस्सा चैरिटी में लगा देंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप